Delhi Driving Licence: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, दिल्ली के सभी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (RTO) में नए और मौजूदा ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग लाइसेंस के लिए टेस्ट पर आज से यानि 6 दिसंबर  से रोक लगा दिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संयुक्त आयुक्त नवेंद्र कुमार सिंह (Joint Commissioner Navkendra Kumar Singh) एक आदेश में कहा कि दिल्ली परिवहन विभाग ने Covid-19 के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए कई सारे कदम उठाए हैं. इसमें ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट को स्थगित करने के साथ ही सिटी बसों में भीड़ को रोकने के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की जाएगी.

लर्निंग लाइसेंस की डेडलाइन बढ़ेगी

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इसे लेकर ट्विटर पर कहा कि इस फैसले को देखते हुए दिल्ली में मौजूदा लर्निंग लाइसेंस की वैधता भी आगे बढ़ाई जाएगी.

 

गहलोत ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों और DDMA के गाइडलाइंल को ध्यान में रखते हुए सभी RTO में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्वाइंटमेंट और ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट को 6 जनवरी से निलंबित किया जा रहा है. इसके लिए नए तारीख की जानकारी सभी आवेदकों को SMS के माध्यम से भेजा जाएगा.

बसों में भीड़भाड़ पर रखा जाएगा नियंत्रण

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने अपने आदेश में COVID-19 मामलों को देखते हुए गैर-आवश्यक सेवाओं से जुड़े सरकारी कर्मचारियों के लिए घर से काम करने का निर्देश दिया है. साथ ही बसों में भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति का भी निर्देश दिया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

दिल्ली में कोरोना के मामले

दिल्ली में बीते दिन कोरोना के 10,665 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ दिल्ली में COVID-19 के 23,307 एक्टिव मामले हो गए हैं. राजधानी में सकारात्मकता दर 11.88 प्रतिशत है. 

बीते दिन कोरोना से 8 मौतें हुई हैं, जिससे COVID-19 से मरने वालों की कुल संख्या 25,121 हो गई है.