ICC Cricket World Cup, T20 WC, Champions Trophy Schedule 2024-31: आईसीसी (ICC) ने 2024 से 2031 के बीच होने वाले 8 बड़े इवेंट को लेकर मंगलवार शाम को ट्वीट किया. आईसीसी द्वारा जारी किए जानकारी के मुताबिक आने वाले आठ सालों के भीतर भारत 3 बड़े इवेंट का आयोजन करेगा. जिनमें दो वर्ल्ड कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी शामिल हैं. भारत के अलावा दूसरे देशों को भी इन बड़े टूर्नामेंटों को आयोजित करने का मौका मिला है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टूर्नामेंट के वेन्यू घोषित किए जाने से भारतीय क्रिकेट फैंस जरूर खुश होंगे. क्योंकि भारत में टी-20 और पचास ओवर वाले वनडे दोनों ही वर्ल्ड कप खेला जाएगा. वहीं पाकिस्तान (Pakistan) को लंबे समय बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है. वहां 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आयोजन होना है. 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप जिम्बाब्वे, नामीबिया और साउथ अफ्रीका में खेले जाएंगे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

जानिए भारत में कब खेले जाएंगे टूर्नामेंट

भारत में 2026 का टी20 वर्ल्ड कप, 2029 की चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 का वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा. ठीक पांच साल बाद भारत टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. लेकिन इस वर्ल्ड कप के दौरान उसे श्रीलंका के साथ मिलकर यह काम करना होगा. आईसीसी की ओर से दोनों ही देशों को मेजबानी करने का अवसर दिया गया है. कौन से देश में कितने मुकाबले खेले जाएंगे इस बात की घोषणा समय नजदीक आने पर किया जाएगा. 

यहां देखें आने वाले आठ सालों में किस देश में होंगे कौन से टूर्नामेंट

2024 टी20 वर्ल्ड कप- वेस्ट इंडीज और अमेरिका

2025 चैंपियंस ट्रॉफी- पाकिस्तान

2026 टी20 वर्ल्ड कप- भारत और श्रीलंका

2027 वर्ल्ड कप- दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया

2028 टी20 वर्ल्ड कप- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड

2029 चैंपियंस ट्रॉफी- भारत

2030 टी20 वर्ल्ड कप- इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड

2031 वर्ल्ड कप- भारत और बांग्लादेश.