Loan App Ban: सरकार फाइनेंस टेक्नोलॉजीकंपनियों LazyPay और Kissht से प्रतिबंध हटाएगी. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन कंपनियों के ऐप को अपनी प्रमाणिकता साबित करने के लिए 48 घंटे का समय दिया था. भाषा की खबर के मुताबिक, एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इन फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनियों द्वारा चीजें साफ करने के बाद इनसे प्रतिबंध हटाने का फैसला किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 महीने की ट्रेनिंग के बाद शुरू किया ये काम, अब हर साल कमा रहा ₹25 लाख का मुनाफा

मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल थे वेबसाइट और ऐप

बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गृह मंत्रालय के नोडल अधिकारी के दांव लगाने और जुए में शामिल 138 वेबसाइट और लोन देने वाले 94 ऐप पर आपातकालीन अनुरोध पर शनिवार को इन्हें बैन करने का आदेश जारी किया. ये मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) में शामिल थे और देश की वित्तीय सुरक्षा के लिये खतरा थे.

जिन इकाइयों पर पाबंदी लगायी गई थी उनमें उनमें वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियां lazypay, इंडियाबुल्स होम लोन और Kissht शामिल थीं. बैन की लिस्ट में शामिल वेबसाइट में बडीलोन डॉट कॉम, कैशटीएम डॉट इन, फेयरसेन्ट डॉट कॉम, ट्रु बैलेंस डॉट एन डॉट अपटॉउन डॉट कॉम और एम पॉकेट डॉट एन डॉट अपटाउन डॉट कॉम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- डाक विभाग की नई पहल से इन किसानों को भी मिलेगा PM Kisan का पैसा, ये काम करते ही खाते में आएंगे 2 हजार रुपये

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

NFO Alert: मिरे एसेट MF ने लॉन्च किया Gold ETF, ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश, जानें डीटेल