केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छात्रों को बोर्ड परीक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी की है. CBSE ने छात्रों से कहा कि वे परीक्षा को लेकर किसी अफवाह पर ध्‍यान न दें. बोर्ड ने आगाह किया कि Board परीक्षा में अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों को चेतावनी दी है और छात्रों और पैरेंट्स को नहीं घबराने की सलाह दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CBSE के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने एडवाइजरी में कहा कि यह देखा गया कि कुछ अवांछित तत्व यू ट्यूब (You Tube), फेसबुक (Facebook) और ट्विटर (Twitter) जैसे सोशल मीडिया मंच पर फर्जी वीडियो और संदेश के जरिये छात्रों, अभिभावकों, स्कूलों और आम जनता में भ्रम और घबराहट पैदा करने की मंशा रखते हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसी हरकतों में शामिल शरारती तत्वों को चेतावनी दी जाती है कि वे अफवाह फैलाने से दूर रहें. अगर CBSE को ऐसी सूचना आती है तो वह तत्काल कानूनी कार्रवाई करेगा. त्रिपाठी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा कराने के लिए जनता से सहयोग करने और अफवाह नहीं फैलाने की अपील करता है.

आपको बता दें कि CBSE की 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 30 मार्च को खत्‍म होगी. 10वीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 20 मार्च तक चलेगी.

परीक्षा में कैलकुलेटर इस्तेमाल की इजाजत

CBSE की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले विशिष्ट जरूरत वाले छात्र इस साल से ‘बेसिक कैलकुलेटर’ का इस्तेमाल कर सकेंगे. CBSE के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने स्कूलों को भेजे एक पत्र में कहा कि बोर्ड ने कक्षा दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान विशेष जरूरत वाले (CWSN) बच्चों को सिंपल बेसिक कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने की अनुमति देने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा कि केवल वही छात्र कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकेंगे जिन्होंने 2020 परीक्षा के लिए CWSN श्रेणी के तहत रजिस्‍ट्रेशन कराया है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए छात्रों को 28 जनवरी तक स्कूलों को एक अनुरोध भेजना होगा और प्रधानाचार्यों को सीबीएसई के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को इसे भेजना होगा.