Raksha Bandhan 2021 latest news in hindi: रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार इस साल 22 अगस्त (22 August) यानी रविवार को मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर अपनी रक्षा का वादा लेती हैं. इस साल का रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) कई मायनों में खास होने वाला है. साल 2021 का यह रक्षाबंधन चार विशिष्ट योगों से परिपूर्ण बताया जा रहा है. यह महा योग पूरे 50 साल बाद बन रहा है. ऐसे में इस बार बहन और भाई के लिए यह दिन बेहद शुभ साबित होने वाला है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले एक भाई ने अपनी बहन के लिए कुछ ऐसा किया है कि हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक हरियाणा के रोहतक की रहने वाले 31वर्षीय महिला को उसके भाई ने किडनी (Kidney) देने का काम किया है.  भाई ने किडनी (Kidney) की बीमारी से पीड़ित अपनी बड़ी बहन (Sister) को किडनी दान (Kidney Donation) करके जीवनदान दिया. भाई के इस काम को देखकर गांव वाले और परिवार वाले भी उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

रक्षाबंधन पर बहन को भाई ने दिया यादगार तोहफा

भला एक बहन के लिए इससे बढ़कर रक्षाबंधन पर और क्या तोहफा हो सकता है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आकाश हेल्थकेयर के डॉक्टरों ने कहा कि महिला पिछले पांच साल से किडनी की बीमारी से पीड़ित थी और लंबे समय से उसका इलाज करा रही थी. इसी दौरान हालांकि उच्च रक्तचाप पर ध्यान नहीं देने की वजह से उसके किडनी को नुकसान पहुंचा. जिसके बाद उसके बदलने के अलावा और कोई दूसरा उपाय हमारे सामने नहीं था.

सही समय पर इलाज नहीं मिलने से बिगड़ी महिला की हालत

अपनी बात को आगे जारी रखते हुए डॉक्टरों ने कहा कि दुर्भाग्यवश, कई अन्य मरीजों की तरह ही वह भी डायलिसिस से जुड़ी भ्रांतियों का शिकार हो गई और इस प्रक्रिया को शुरू करने में देरी की. इसकी वजह से उसकी हालत और खराब हो गई. जिसके बाद किडनी ट्रांसप्लांट विकल्प चुना गया. महिला के परिवार के कई लोगों ने महिला को किडनी देने का प्रयास किया लेकिन महिला का ब्लड ग्रुप सिर्फ उसके भाई से मिला. इसके बाद पांच घंटे की सर्जरी के बाद इस काम को पूरा किया गया.