कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) को रोकने के लिए दुनियाभर में 140 से ज्‍यादा वैक्‍सीन पर काम चल रहा है. वर्ल्‍ड हेल्‍थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के मुताबिक, कई वैक्‍सीन अब फेज 2 ट्रायल से आगे बढ़ चुकी हैं. ऑक्‍सफर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University), मॉडर्ना (Moderna), एस्‍ट्रा-जेनेका (Astra-Zeneca) समेत आधा दर्जन कंपनियों की वैक्सीन ऐडवांस्‍ड फेज में हैं. वहीं, अब भारत में भी दो वैक्‍सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाणा के हेल्‍थ मिनिस्‍टर अनिल विज के मुताबिक, भारत में तैयार होने वाली कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल पीजीआई रोहतक में शुरू हो गया है. भारत बायोटैक कंपनी की कोवैक्सीन का सफल प्रयोग चूहों और खरगोश पर किया जा चुका है. इसके बाद इसका इंसानों पर प्रयोग शुरू किया गया है. अनिल विज के मुताबिक, यह वैक्सीन जिन लोगों को दी गई है, उनमें अब तक कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखे हैं.

रोहतक में COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल शुरू

ICMR-भारत बायोटेक की बनाई कोरोना वैक्‍सीन COVAXIN का PGI रोहतक में ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है. आज तीन वॉलंटिअर्स को एनरोल किया गया था. सब पर वैक्‍सीन का सही असर हुआ है, कोई साइड इफेक्‍ट देखने को नहीं मिला. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR)- नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी (NIV) और भारत बायोटेक ने मिलकर Covaxin नाम से वैक्‍सीन बनाई है.

वैक्सीन की दौड़ में आगे भारत

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में भारत मजबूती से आगे बढ़ रहा है. भारत बायोटेक और ICMR की वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल शुरू भी हो चुके हैं. इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डायरेक्टर जनरल डॉ बलराम भार्गव ने दावा किया कि भारत वैक्सीन की दौड़ में दुनिया में आगे के पायदान पर ही चल रहा है. भार्गव ने कहा कि वैक्सीन दुनिया का कोई भी देश बना ले, उसके उत्पादन के लिए भारत पर निर्भर रहना ही होगा. 

60 फीसदी वैक्सीन भारत में ही बनती हैं

दरअसल, वैक्सीन की उत्पादन क्षमता के मामले में भारत और चीन ही इतने सक्षम हैं कि बड़े पैमाने पर कम वक्त में ज्यादा वैक्सीन बना सकें. दुनिया के एक बड़े हिस्से में इस्तेमाल होने वाली 60 फीसदी वैक्सीन भारत में ही बनकर जाती हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया में 140 से ज्यादा अलग-अलग कोरोना वैक्सीन पर काम चल रहा है. इनमें रूस सबसे आगे है. इसके बाद अमेरिका चीन और यूरोप भी रेस में बने हुए हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

10 लाख पहुंचा आंकड़ा

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक़, भारत में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10,03,832 हो गए हैं. इसके साथ ही भारत उन तीन देशों में शामिल हो गया है, जहां 10 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. 17 जुलाई सुबह आठ बजे मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को देश में संक्रमण के 34,956 नए मामले दर्ज किए गए हैं. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 6 लाख से ज्यादा ठीक भी हुए हैं.