Bharat Bandh: कृषि कानून के विरोध में आगामी 8 दिसंबर को किसानों के भारत बंद में उन लोगों पर प्रशासन की खास नजर होगी जो जबरन दुकानें या कारोबार को बंद करवाने की कोशिश करेंगे. ऐसे लोगों के लिए प्रशासन ने खासी तैयारी कर ली है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से शांतिपूर्ण 'भारत बंद' के लिए अपील की है. इसके बाद तमाम राज्यों ने पुलिस को इससे जुड़े गाइडलाइंस और निर्देश दिए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन राज्यों में पुलिस को साफ आदेश जारी Gujarat, Uttar Pradesh, Maharashtra Police

खबर के मुताबिक, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र (मुम्बई) राज्य सरकार ने पुलिस को साफ आदेश दिए हैं कि जबरन कोई भी दुकान, व्यापार को बंद ना कराए. साथ ही पब्लिक वाहन को न रोके या क्षति पहुंचाए. ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस बीच आरएसएस समर्थित भारतीय किसान संघ (BKS) ने कहा है कि वह बंद को अपना समर्थन नहीं करेगा, लेकिन वह चाहेगा कि सरकार इसमें कुछ सुधार करे.

मुंबई पुलिस की जोरदार तैयारी Strong preparation by Mumbai Police

मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने कहा है कि केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों की तरफ से मंगलवार को बुलाए गए भारत बंद के दौरान दुकानों और दूसरे प्रतिष्ठानों को बंद कराने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, मुंबई पुलिस के प्रवक्ता एवं उपायुक्त (डीसीपी) एस चैतन्य ने बताया कि बंद के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इनमें महानगर में राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की तीन कंपनियों की तैनाती शामिल है. डीसीपी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति प्रतिष्ठान बंद करने के लिए जबरदस्ती करता पाया जाता है तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

पिछले 12 दिनों से किसान आंदोलन पर अड़े हुए हैं. सरकार के साथ किसान यूनियन के लीडर्स के साथ अब तक कई राउंड बातचीत हुई है, लेकिन नतीज नहीं निक सका है. अगली बातचीत अब 9 दिसंबर को होनी है. किसानों ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में मौजूद हैं.