Babar Azam breaks Virat Kohli world record: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले में एक बार फिर बाबर आजम (Babar Azam) ने बल्ले से दम दिखाया. इस अहम मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 34 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली. इस पारी के साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. एक टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में बाबर आजम टॉप पर पहुंच गए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टी-20 वर्ल्ड कप में 300 से अधिक रन बनाने वाले बाबर आजम पहले खिलाड़ी बन गए हैं. बाबर से पहले एक टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन के नाम दर्ज था. मैथ्यू हेडन ने साल 2007 के वर्ल्ड कप में चार अर्धशतक की मदद से पूरे लीग में 265 रन बनाने का कारनामा किया था. इसके अलावा बाबर आजम ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के एक रिकॉर्ड को भी तोड़ने का काम किया. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

बाबर आजम ने इस मामले में कोहली को पछाड़ा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेत हुए बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने करियर के 2500 रन भी पूरे कर लिए. वह सबसे कम पारियों में इतने रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इसके लिए 62 पारियां खेली. बाबर से पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज था जिन्होंने 68 पारियों में यह कमाल किया था. लेकिन अब इस मामले में उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. बाबर के लिए यह वर्ल्ड कप यादगार रहा. 

कोहली से बाबर को अभी बहुत कुछ सीखने की जरूरत

पीटीआई के मुताबिक बाबर आजम को लेकर ऑस्ट्रेलिया के महान सलामी बल्लेबाजों में शुमार मैथ्यू हेडन ने कहा कि कोहली ने विश्व स्तरीय बल्लेबाज के तौर पर काफी कुछ हासिल कर लिया है और सभी प्रारूपों में काफी विशिष्टता से भारतीय टीम की अगुआई की है. हेडन ने कहा कि बाबर बतौर कप्तान अब भी युवा हैं लेकिन मैंने जो कुछ देखा है वह प्रत्येक दिन सीख रहा है और वह काफी तेजी से सीखता भी है. इसमें कोई शक नहीं कि विराट कोहली ने अभी तक युवा बाबर आजम से कहीं ज्यादा उपलब्धियां हासिल कर ली हैं लेकिन जब ‘गेंद पर निरंतर प्रतिक्रिया’ की बात आती है तो पाकिस्तानी कप्तान भी किसी से कम नहीं हैं.