ravi shastri angry reaction: भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद से जाते-जाते रवि शास्त्री ने टीम से जुड़े सवाल पर अपनी भड़ास निकाल गए. टीम इंडिया के बाहर होने पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं. कप्तान विराट कोहली से लेकर कोच रवि शास्त्री पर भी कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. इस मामले पर आखिरकार रवि शास्त्री ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने भारतीय टीम के फेल होने के कई कारण गिनाने का काम किया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यीज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कोच रवि शास्त्री ने कहा कि भले ही आप ‘डॉन ब्रैडमैन’ क्यों न हों, कई महीनों तक बायो बबल में रहने का असर आप पर जरूर पड़ेगा. शास्त्री का भारतीय टीम के साथ कार्यकाल सोमवार को नामीबिया के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच के साथ ही समाप्त हो गया. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) और विश्व कप के बीच लंबे विश्राम की जरूरत थी. शास्त्री ने नामीबिया के खिलाफ मैच के बाद कहा कि मैं एक बात कहना चाहूंगा. यह कोई बहाना नहीं है, लेकिन सच्चाई है. जब आप छह महीने बायो बबल में रहते हैं तो उसका असर पड़ता है. इस टीम में कई खिलाड़ी हैं जो तीनों प्रारूपों में खेलते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

शास्त्री ने कहा- 'खिलाड़ी पेट्रोल पर नहीं चलते'

उन्होंने कहा कि पिछले 24 महीनों में वे केवल 25 दिन के लिये घर में रहे. मुझे परवाह नहीं है कि आप कौन हैं, अगर आपका नाम ब्रैडमैन है, अगर आप भी बायो बबल में हैं, तो आपका औसत नीचे आ जाएगा क्योंकि आप एक इंसान हैं. भारतीय टीम इंग्लैंड के चार महीने के लंबे दौर के बाद यूएई में आईपीएल खेलने आई थी. कप्तान विराट कोहली ने भी कहा था कि लंबे समय तक बायो बबल में नहीं रहा जा सकता है. शास्त्री ने कहा कि यह ऐसा नहीं है कि पेट्रोल डाला और लंबी यात्रा पर निकल जाओ. इसमें ऐसा नहीं होता है. इसलिए मुझे लगता है कि यह मुश्किल दौर था.

आईपीएल और टी20 विश्व कप के बीच खिलाड़ियों को थी समय देने की जरूरत

शास्त्री ने कहा कि हम आईपीएल और टी20 विश्व कप के बीच लंबा अंतराल चाहते थे, क्योंकि जब आप बड़े मैचों में खेलते हैं तो आप दबाव से प्रभावित होते हैं. आप उतने जोश में नहीं रहते जितना आपको होना चाहिए. शास्त्री 2014 में इंग्लैंड के दौरे से 2015 विश्व कप तक आठ महीने के लिये भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक बने थे. उन्हें 2016 में हटा दिया गया था, लेकिन 13 जुलाई, 2017 को उन्हें भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था और फिर उन्होंने कोहली के साथ शानदार जोड़ी बनाई.