ICC T20 World Cup 2021 Match 40, NZ vs AFG Live Streaming Details: जिस मैच पर करोड़ों भारतीय फैंस की नजरें टिकी हुई थी, आखिरकार वह मैच समाप्त हुआ. जैसा कि पहले से अनुमान था न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. जिसका मतलब साफ है कि भारतीय टीम की सेमीफाइनल के दरवाजे अब बंद हो गए हैं. लिहाजा टीम वर्ल्ड कप 2021 के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (New Zealand vs Afghanistan) के बीच होने वाले इस मुकाबले पर सभी भारतीय फैंस की निगाहें टिकी हुई थी. लेकिन न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को आठ विकेट से आसानी के साथ अपने कब्जे में कर लिया. कप्तान केन विलियमसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 42 गेंदों में 40 रन बनाने का काम किया. न्यूजीलैंड की इस जीत के साथ ही करोड़ों भारतीय फैंस के दिल भी टूट गए होंगे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

महज 124 रन ही बना सकी अफगानिस्तान की टीम

अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 124 रन ही बना पायी. न्यूजीलैंड 18.1 ओवर में दो विकेट पर 125 रन बनाकर सुपर 12 के ग्रुप दो से सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बनी. पाकिस्तान पहले ही अंतिम चार में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका था. इससे भारत और नामीबिया के बीच सोमवार को होने वाला मैच औपचारिक रह गया है. ग्रुप एक से इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचे हैं.

लगातार तीसरी बार न्यूजीलैंड ने भारत को दिया ये दर्द

यह लगातार तीसरा अवसर है जबकि न्यूजीलैंड ने भारत की खिताब जीतने की उम्मीदों पर पानी फेरा. इससे पहले उसने वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हराया था. न्यूजीलैंड की तरफ से मैन ऑफ द मैच बोल्ट ने 17 रन देकर तीन विकेट और टिम साउदी ने 24 रन देकर दो विकेट लिये. ईश सोढी, जेम्स नीशाम और एडम मिल्ने को एक एक विकेट मिला.