Toy & Furniture Park: ग्रेटर नोएडा में टॉय व फर्नीचर पार्क बनाने और इस प्रोजेक्ट्स में खाली प्लॉट्स के आवंटन के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने स्कीम शुरू की है. स्कीम के जरिए सेक्टर 28, 29, 32 व 33 में नॉन पॉल्यूटिंग इंडस्ट्रियल यूनिट्स खोलने के मद में 4000 स्क्वेयर मीटर तक की प्लॉटिंग्स के लिए आवेदन मांगे हैं. 27 अक्टूबर तक इस स्कीम में जमीन पाने के लिए आवेदन किया जा सकता है और 17 नवंबर को ड्रॉ के जरिए सफल आवेदनकर्ताओं की लिस्ट जारी की जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्कीम में प्लॉट लेने वाले उद्यमी 240 कैटेगरीज के अंतर्गत आने वाले उद्योगों,  सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSMEs) 24 प्रकार के हस्तशिल्प, टॉय व 9 तरह के एक जिला एक उत्पाद (ODOP) की मैन्युफैक्चरिंग संबंधी यूनिट लगाने में सक्षम होंगे.

ये भी पढ़ें- परवल की इन टॉप 5 किस्मों से होगी बंपर पैदावार, बढ़ जाएगी कमाई

Startups के लिए 5% प्लॉट्स रिजर्व

यीडा (YEIDA) की वेबसाइट पर संबंधित स्कीम की दी गई जानकारी के अनुसार, स्कीम में कुल 3 स्तर के प्लॉट्स में से कुल 109 प्लॉट्स का आवंटन इस प्रक्रिया के जरिए होगा. इसमें से भी 95% प्लॉट्स निर्धारित कैटेगरी के तहत यूनिट्स लगाने के लिए व 5% प्लॉट्स स्टार्टअप्स (Startups) के लिए रिजर्व्ड रखे जाएंगे.

वहीं, स्कीम में 13,542 रुपए प्रति स्क्वेयर मीटर की दर से कुल प्रीमियम अमाउंट 60.93 लाख से लेकर 5.41 करोड़ के बीच निर्धारित किया गया है. परियोजना के अंतर्गत टॉय पार्क के लिए सेक्टर 33 में 1800 स्क्वेयर मीटर के कुल 5 प्लॉट्स बुक किए जाएंगे, जिनका रजिस्ट्रेशन अमाउंट 24.37 लाख होगा और कुल प्रीमियम अमाउंट 2.43 करोड़ रुपए रहेगा.

ये भी पढ़ें- इस सरकारी बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ा अलर्ट! 31 अक्टूबर के बाद Debit Card हो जाएगा बंद, नहीं निकाल पाएंगे पैसे

वहीं, ओडीओपी व फर्नीचर पार्क केटेगरी के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदकों को 60.93 लाख रुपए से लेकर 4.06 करोड़ रुपए का टोटल प्रीमियम निर्धारित किया गया है. इस कैटेगरी में कुल 41 प्लॉट्स का आवंटन होगा जिसमें से 2 प्लॉट्स स्टार्टअप्स के लिए निर्धारित हैं.

MSMEs के लिए 63 प्लॉट्स का आवंटन

इसी प्रकार एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए 6 चरणों में कुल 63 प्लॉट्स का आवंटन प्रक्रिया के जरिए होगा जिसमें से 61 संबंधित केटेगरी व 2 अलॉटमेंट्स स्टार्टअप्स के लिए होगा. इन प्लॉट्स का कुल प्रीमियम अमाउंट 40.62 लाख से लेकर 5.41 करोड़ रुपए के बीच रहेगा.

ये भी पढ़ें- ये फल शरीर को बना देगा लोहे जैसा फौलादी, खेती से बंपर कमाई