Union Budget 2020 Live Updates- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का बजट 2020-21 पेश कर दिया है. नए दशक को पहला बजट है. किसानों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के लिए 16 सूत्रीय फॉर्मूले का ऐलान करती है, 2022 तक किसानों की आय दोगुना करेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.30 बजे- अभी तक का सबसे बड़ा बजट भाषण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अभी तक का सबसे बड़ा बजट भाषण दिया है. इससे पहले जसवंत सिंह ने 2003 में 2 घंटे 13 मिनट का भाषण दिया था. निर्मला सीतारमण का भाषण 11 बजे शुरू हुआ था, जो ढाई घंटे से ज्यादा चला.

1:15 बजे- नया टैक्स स्लैब

  • 5% - 2.5-5 लाख कमाई पर. (छूट के साथ 5 लाख तक की आय टैक्स फ्री)
  • 10% - 5-7.5 लाख कमाई पर.
  • 15% - 7.5-10 लाख कमाई पर.
  • 20% - 10-12.5 लाख कमाई पर.
  • 25% - 12.5-15 लाख कमाई पर.
  • 30% - 15 लाख और अधिक से ऊपर की कमाई पर.

1:00 बजे- टैक्सेशन की प्रकिया को आसान करने का प्रस्ताव

  • IT फॉर्म पहले से भरे आएंगे.
  • DDT पूरी तरह से हटाया गया.
  • DDT: DIRECT DIVIDEND TRANSFER
  • कंपनियों को डिवीडेंड पर टैक्स नहीं देना होगा.
  • जो डिवीडेंड ले रहा है, टैक्स देना होगा.
  • DDT हटने से सरकार को 25,000 करोड़ का नुकसान.
  • इंफ्रा में निवेश करने वाले फंड्स को 100% टैक्स छूट.
  • स्टार्ट अप में EPOS नियमों में बदलाव.
  • स्टार्ट अप शुरु करने वालों को टैक्स से राहत.
  • स्टार्ट लिमिट की टर्नओवर 25 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ किया.
  • मार्च 2021 तक हाउसिंग स्कीम की समयसीमा बढ़ी.
  • अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम 1 साल के लिए और बढ़ाई गई.
  • Charity Institution को UID की सुविधा.

इनकम टैक्स को लेकर बड़े ऐलान

इनकम टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया गया है. 5 से 7.5 लाख रुपए कमाई पर 10 फीसदी टैक्स लगेगा.

  • 5 लाख-7.5 लाख की इनकम टैक्स 20 से घटाकर 10% किया.
  • 7.5 लाख-10 लाख की इनकम टैक्स स्लैब 20% से घटाकर 15%.
  • 10-12.50 लाख इनकम टैक्स 30% से घटाकर 20%.
  • 12.50-15 लाख की इनमकम पर टैक्स 30% से घटाकर 25%
  • 15 लाख से ऊपर की इनकम पर बिना किसी छूट के 30% टैक्स देना होगा.

12:50- बजे LIC का आईपीओ आएगा

वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि सरकार LIC में अपने हिस्से को बेचेगी. वित्त मंत्री के इस ऐलान के साथ ही विपक्ष की ओर से हंगामा किया गया. वित्त मंत्री ने कहा कि 15वें वित्त आयोग ने अपनी रिपोर्ट दे दी है, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया गया है. वित्त मंत्री ने कहा कि 2020-21 के लिए जीडीपी का अनुमान 10 फीसदी का है. इस वित्तीय वर्ष में खर्च का अनुमान 26 लाख करोड़ रुपये का है.

  • नया DEBT ETF लाने का प्रस्ताव.
  • कॉरपोरेट निवेश में NRI की बॉन्ड सीमा बढ़ाकर 15%.
  • गिफ्ट सिटी में इंटरनेशन बुलियन एक्सचेंज.
  • 15वीं वित्त आयोग की सिफारशों की मंजूरी.
  • FY21 के लिए 10% नॉमिनल GDP ग्रोथ का लक्ष्य.
  • FY20 में 9.32 लाख करोड़ आमदनी का अनुमान.
  • FY21 में 22.46 लाख करोड़ आमदनी का अनुमान.

12:45 बजे- बैंकों में आपका पैसा रहेगा सेफ

IDBI बैंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी को बेचेगी सरकार. वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि बैंकों में लोगों की जमा 5 लाख रुपए तक की राशि अब सुरक्षित रहेगी. पहले लिमिट सिर्फ 1 लाख रुपए थी. पीएसयू बैंकों में नियुक्ति के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू करेंगे.

सरकारी बैंकों को बाजार से पूंजी जुटाने की मंजूरी.

को-ऑपरेटिव बैंकों पर RBI को और अधिकार देंगे.

MSME लोन रिस्ट्रक्चर स्कीम को 1 साल और बढ़ाएंगे.

12:40 बजे- लद्दाख के लिए बड़ा ऐलान

वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि हाल ही में यूनियन टेरेटरी बने लद्दाक के लिए 5958 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है. लद्दाख के विकास के लिए ये पैकेज दिया गया है. 2022 में भारत जी-20 सम्मेलन का आयोजन करेगा, इसके लिए सरकार 100 करोड़ रुपए देगी.

12:35 बजे- दिव्यांग, बुजुर्गों के लिए ऐलान

  • वित्त मंत्री ने कहा हमारी सरकार दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए संजीदा है.
  • दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए 9500 करोड़ रुपए का प्रावधान.
  • नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी बनाई जाएगी.
  • कंपनी एक्ट में भी बदलाव का प्रावधान है.'

12:30 बजे- प्रदूषण खत्म करने के लिए बड़ा ऐलान

  • बड़े शहरों में साफ हवा के लिए 4400 करोड़.
  • बंद होंगे ज्यादा प्रदूषण वाले थर्मल प्लांट.
  • पर्यटन के लिए 2500 करोड़ का आवंटन.
  • स्किल डेवलपमेंट के लिए 99,300 करोड़ का आवंटन.
  • वेल्थ क्रिएटर्स का सम्मान करेंगे.
  • देश की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकिता.
  • टैक्सपेयर्स को परेशान नहीं किया जाएगा.
  • टैक्स मामलों में आपाराधिक मामला नहीं बनेगा.

12.25 बजे- बजट में किस के लिए कितना आवंटन 

  • पोषण अभियान के लिए 35,600 करोड़ का आवंटन.
  • राज्यों के टैक्स आमदनी का 42% देंगे.
  • महिला विकास के लिए 28,600 करोड़ का आवंटन.
  • आदिवासी विकास के लिए 53,700 करोड़ का आवंटन.
  • पिछडे तबके के लिए 85,000 करोड़ का आवंटन.
  • सीनियर सिटीजन्स के लिए 9500 करोड़ का आवंटन.
  • SC और OBC के लिए 85,000 करोड़ का आवंटन.

12:22 बजे- 5 आइकॉनिक म्यूज़ियम बनेंगे

  • इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ क्लचर बनाने का प्रस्ताव.
  • देश में 5 आइकॉनिक म्यूज़ियम बनाए जाएंगे.
  • मेरठ जिले का हस्तिनापुर, राखीघड़ी, शिवसागर, धोलावीरा गुजरात, तमिलनाडु के आदिचनल्लूर गांव शामिल.

12:20 बजे- महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान

  • एक लाख ग्राम पंचायत को इस साल ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा.
  • भारतनेट योजना के तहत 6000 करोड़ रुपए का ऐलान.
  • 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' योजनाओं को काफी समर्थन मिला.
  • इस योजना के जरिए बाल अनुपात में बढ़ा अंतर देखने को मिला है.
  • 10 करोड़ परिवारों के न्यूट्रिशन की जानकारी दी जाएगी.
  • 6 लाख से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन दिया गया.
  • महिलाओं की शादी की उम्र बढ़ाई गई थी. अब हमारी सरकार लड़कियों के मां बनने की उम्र को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं. एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा जो 6 महीने में इस मुद्दे पर रिपोर्ट तैयार करेगी.

12:10 बजे- जल्द सच होगा बुलेट ट्रेन का सपना, 100 नए हवाई अड्डे भी बनेंगे

  • ट्रांसपोर्ट में 1.70 लाख करोड़ रुपये का इनवेस्ट किया जाएगा.
  • इंफ्रास्ट्रकचर को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़ा निवेश करेगी.
  • मॉर्डन रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, बस स्टेशन, लॉजिस्टिक सेंटर्स बनाए जाएंगे.
  • इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को अपने स्टार्टअप में युवाओं को जोड़ने से अपील की जाएगी.
  • देश में 2024 तक 100 नए हवाई अड्डे बनाए जाएंगे.
  • 24000 किलोमीटर ट्रेन को इलेक्ट्रॉनिक बनाया जाएगा.
  • तेजस ट्रेन की संख्या को बढ़ाया जाएगा, जो कि टूरिस्ट डेस्टिनेशन तक जाएगी.
  • मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन के काम में तेजी लाई जाएगी.
  • जल विकास मार्ग को बढ़ाया जाएगा, इस मार्ग को असम तक बढ़ाने की योजना है.

12:05 बजे- 2024 तक बनेंगे एक्सप्रेस-वे का ऐलान

बजट में ऐलान किया कि 2500 किलोमीटर एक्सप्रेस हाईवे, 9000 किलोमीटर इकॉनमिक कॉरिडोर, 2000 किलोमीटर स्ट्रेटेजिक हाईवे बनेंगे. ये काम 2024 तक पूरे होंगे. वहीं, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे, चेन्नई-बेंगलुरू एक्सप्रेस जल्दी बन कर तैयार होगा.

12:00 बजे- मैन्युफेक्चरिंग हब बनेगा देश

  • इन्वेस्टमेंट क्लियरंस सेल का गठन होगा, जिसके जरिए इन्वेस्टमेंट करने वालों की मदद की जाएगी.
  • इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री के लिए नई स्कीम का ऐलान किया गया है. 
  • मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफेक्चर को बढ़ावा दिया जाएगा. 
  • हर जिले में एक्सपोर्ट हब बनाने के लिए योजना चलाई जाएगी.
  • इसके लिए निर्विक योजना के तहत लोगों को लोन दिया जाएगा.
  • अगले पांच साल में 100 लाख करोड़ रुपए का निवेश कराने की टारगेट है.
  • 5 नए स्मार्ट सिटी बनाएंगे.
  • निवेश को आसान बनाने पर जोर.

11:55 बजे- स्वच्छ भारत मिशन के लिए बड़ा आवंटन

निर्मला सीतारमण ने कहा, '2020-21 में स्वच्छ भारत मिशन के लिए लगभग 12,300 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. जल जीवन मिशन योजना के लिए 11,500 करोड़ का आवंटन हुआ है.'

11:50 बजे- शिक्षा के लिए बड़ा ऐलान, हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज

  • सरकार की तरफ से नई शिक्षा नीति का ऐलान होगा.
  • अब ऑनलाइन डिग्री लेवल प्रोग्राम चलाए जाएंगे.
  • जिला अस्पतालों में मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना बनाई जाएगी.
  • लोकल बॉडी में काम करने के लिए युवा इंजीनियर्स को इंटर्नशिप देंगे.
  • डॉक्टरों के लिए एक ब्रिज प्रोग्राम शुरू किया जाएगा.
  • प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों को प्रोफेशनल बातों के बारे में सिखाया जा सके.
  • उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सरकार काम कर रही है.
  • दुनिया के छात्रों को भारत में पढ़ने के लिए सुविधा मिलेगी.
  • भारत के छात्रों को भी एशिया, अफ्रीका के देशों में भेजा जाएगा.
  • राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय बनाने का प्रस्ताव.
#BudgetOnZee बजट पर सबसे बड़ी खबर! 'आदित्य योजना' और 'हर घर जल योजना' के लिए बड़े आवंटन की उम्मीद.

बजट से जुड़ी बड़ी एक्सक्लूसिव खबर

10:15 बजे- कैबिनेट की बैठक शुरू

बजट पेश होने से पहले कैबिनेट की बैठक शुरू. बैठक में बजट को मंजूरी दी जाएगी. मंजूरी के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करने लोकसभा पहुंचेंगी.

10:04 बजे- संसद भवन पहुंचीं वित्त मंत्री

वित्त मंत्री संसद भवन पहुंची गई हैं. बजट पेश करने से पहले यहां कैबिटने की बैठक में हिस्सा लेंगी. कैबिटने की बैठक में बजट 2020 को मंजूरी दी जाएगी.

9:50 बजे- राष्ट्रपति से मिलने पहुंची वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर बजट से पहले राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने पहुंचे.

9:40 बजे- सुबह 10:15 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक

केंद्रीय बजट से पहले मोदी कैबिनेट की बैठक होगी. सुबह 10:15 बजे होने वाली बैठक में केंद्रीय बजट को मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट करने पहुंचेंगी.

9:30 बजे: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंत्रालय पहुंच गई हैं. इसके बाद निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन जाएंगी. सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट को पेश किया जाएगा.

9.20 बजे: बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और वित्त मंत्रालय की टीम ने बजट पेश करने से पहले फोटो ऑप कराया. अब यहां से निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगी, जहां बजट की मंजूरी ली जाएगी.

8:50 बजे- घर से रवाना हुईं निर्मला सीतारमण

बजट का काउंटडाउन शुरू, हर किसी की नजर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने आवास से रवाना हो चुकी हैं. वह सबसे पहले वित्त मंत्रालय जाएंगी जहां पर एक फोटो सेशन होगा.

08:15 बजे- बजट से किसानों को मिल सकता है बंपर तोहफा

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है. इसमें किसानों और मिडिल क्लास के लिए कुछ बड़े ऐलान किए जा सकते हैं. पीएम किसान योजना में मिलने वाली 6000 रुपए की रकम को 8000 रुपए किये जाने के आसार.

टैक्सपेयर्स के लिए इनकम टैक्स छूट की सीमा को 2.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 3 लाख रुपए किया जा सकता है. 5 लाख से 7.50 लाख रुपए की आय पर 10 फीसदी का एक नया टैक्स स्लैब का ऐलान संभव है. निवेश पर टैक्स छूट की सीमा को 1.50 लाख रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए की जा सकती है.

07:30 बजे-  मोदी सरकार के आर्थिक सर्वे में क्या ?

07:15 - बजट कब पेश होगा और इसे कहां पर देख सकते हैं, पूरा शेड्यूल जानें...

टाइमलाइन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह करीब 8:30 बजे अपने निवास 15 सफदरजंग रोड से वित्त मंत्रालय नार्थ ब्लॉक (North block) के लिए रवाना होंगी.

नॉर्थ ब्लॉक में बजट की अंतिम औपचारिकता पूरी करने के बाद वित्त मंत्री और वित्त राज्य मंत्री पूरी बजट टीम के साथ बही खाता लिए नॉर्थ ब्लॉक पर मीडिया को फोटो खींचने का मौका देंगी.

वित्त मंत्री सुबह करीब 9:30 बजे पर राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगी. यहां बजट के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी ली जाएगी. बजट को मंजूरी लेने के बाद वित्त मंत्री सीधे संसद भवन के लिए रवाना होंगी.

7:00 बजे- टैक्स स्लैब्स में भी बदलाव किए जाने की जरूरत है. अब 5-10 लाख के स्लैब पर टैक्स 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी किए जाने की मांग है. 10 लाख से 20 लाख की आमदनी पर टैक्स का दायरा 30 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी किए जाने की डिमांड है और 20 लाख से ज्यादा आमदनी पर 30 परसेंट टैक्स की डिमांड है. मध्यम वर्ग खासकर नौकरीपेशा लोगों को मंदी के साए में टैक्स कटौती की उम्मीद है. इस समय अर्थव्यवस्था में मौजूदा नरमी की बड़ी वजह डिमांड में आई कमी है. सप्लाई के मोर्चे पर किसी तरह की दिक्कत नहीं है.