Telecom PLI: केंद्रीय दूरसंचार एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पड़ोसी देशों से होने वाला ऐसा आयात जो टेलीकॉम सेक्टर (Telecom Sector) के विश्वसनीय स्रोत नियमों के अनुरूप नहीं हैं, उसकी जांच के लिए सरकार कार्यप्रणाली लाएगी. वैष्णव ने टेलीकॉम इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर कंपनियों के 40 से अधिक मुख्य कार्यपालक अधिकारियों के साथ बैठक की. इन कंपनियों को प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (PLI) के लिए योग्य पाया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक में फैसला लिया गया कि 4 से 5 कार्यबल गठित किए जाएंगे जो इन कंपनियों को बाजार समर्थन देंगे और उनके कारोबार को कुछ इस प्रकार राह दिखाएंगे कि ये अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारी बन जाएं.

ये भी पढ़ें- Stocks to Buy: प्लास्टिक पाइप्स कंपनियों के शेयरों में बनेगा पैसा, ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की सलाह, चेक करें टारगेट

कंपनियों ने चीन से आयात पर जताई थी चिंता

टेलीकॉम गियर मैन्युफैक्चरर्स ने चीन से होने वाले नेटर्वक गियर के आयात पर चिंता जताई. चीन से ये इक्विपमेंट अन्य देशों से होकर भारत में आते हैं. इस प्रकार के निर्यात को लेकर उपजी चिंताओं के बारे में एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा, इस मुद्दे पर चर्चा हुई है. सीमा शुल्क विभाग, वित्त मंत्रालय और अन्य मंत्रालयों के प्रतिनिधि भी थे...इस पर निगरानी कैसे रखी जाए इस बारे में काम किया जाएगा.

वैष्णव ने कहा कि टेलीकॉम पीएलआई (Telecom PLI) के तहत आने वाली कंपनियां अपने उपकरणों का निर्यात जल्द शुरू करने वाली हैं और भारत जल्द ही एक निर्यातक देश बनेगा.

ये भी पढ़ें- बाजार में बेहतर कमाई की बना रहे हैं स्ट्रैटेजी तो इन शेयरों पर रखें नजर, शॉर्ट टर्म में मिल सकता है 20% तक रिटर्न

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कर्मचारियों की समस्याओं का फटाफट होगा समाधान, सरकार ने बताया शिकायत करने का तरीका, बस इन बातों का रखें ध्यान