Digital Rupee: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अक्टूबर तक इंटरबबैंक बॉरोइंग या कॉल मनी मार्केट (Call Money Market) में लेनदेन के लिए प्रायोगिक रूप से डिजिटल रुपये (Digital Rupee) की शुरुआत कर सकता है. केंद्रीय बैंक के कार्यकारी निदेशक अजय कुमार चौधरी ने यह बात कही. होलसेल सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC), जिसे डिजिटल रुपया-होलसेल (e-W) के रूप में जाना जाता है, की शुरुआत एक नवंबर, 2022 को हुई थी. इसका उपयोग सरकारी प्रतिभूतियों में सेकेंड्री मार्केट लेनदेन के निपटान तक सीमित था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चौधरी ने G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के मौके पर कहा, रिजर्व बैंक इस महीने या अगले महीने कॉल बाजार में होलसेल सीबीडीसी की पेशकश करेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आम बजट 2022-23 में सीबीडीसी (CBDC) की शुरुआत की घोषणा की थी. वित्त विधेयक, 2022 के पारित होने के साथ आरबीआई अधिनियम, 1934 की संबंधित धारा में इसके लिए जरूरी संशोधन किए गए थे.

ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले सस्ता सोना खरीदने का मौका, 10 ग्राम पर ₹500 की छूट

9 बैंकों को ट्रायल के लिए चुना

आरबीआई (RBI) ने होलसेल सीबीडीसी की अपनी प्रायोगिक परियोजना के लिए नौ बैंकों – भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), यस बैंक (YES Bank), आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) और एचएसबीसी (HSBC) को चुना है.

इसके अलावा, केंद्रीय बैंक ने 1 दिसंबर, 2022 को सीबीडीसी (e-R के रिटेल वर्जन में एक पायलट पहले ही शुरू कर दिया है. ई-आर (e-R) एक डिजिटल टोकन के रूप में है जो कानूनी निविदा का प्रतिनिधित्व करता है.

ये भी पढ़ें- PM Kisan 15th Installment: किसानों के लिए जरूरी सूचना, फटाफट कर लें ये काम, वरना अटक जाएगा पैसा

G20 शिखर सम्मेलन के दौरान RBI प्रदर्शनी मंडप में वित्तीय क्षेत्र में अलग-अलग डिजिटल पहलों का प्रदर्शन कर रहा है. इनमें फ्रिक्शनलेस क्रेडिट के लिए पब्लिक टेक प्लेटफॉर्म PTP), सीबीडीसी, यूपीआई वन वर्ल्ड, (UPI One World), रुपे ऑन-द-गो (RuPay On-The-Go) और भारत बिल भुगतान सिस्टम (Bharat Bill Payment System) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- खेती में चमकानी है किस्मत तो अपनाएं ये तकनीक, कमाएं 5 गुना मुनाफा

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें