Sep 10, 2023, 02:46 PM IST

दिवाली से पहले सस्ता सोना खरीदने का मौका, 10 ग्राम पर ₹500 की छूट

Sanjeet Kumar

दिवाली से पहले सस्ता सोना (Gold) खरीदने का सुनहरा मौका है. दरअसल, सरकार एक बार फिर से सस्ते में सोना खरीदने का मौका दे रही है

1 ग्राम Gold की कीमत

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign gold bond) की नई किस्त 11 सितंबर से जारी हो रही है. RBI ने 1 ग्राम गोल्ड की कीमत 5,923 रुपये तय की है. आप 15 सितंबर तक सोना खरीद सकेंगे

10 ग्राम पर ₹500 की छूट

ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल माध्यम से आवेदन कर भुगतान करने वालों निवेशकों को नॉमिनल वैल्यू से 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी. यानी 10 ग्राम पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा

यहां से खरीद सकेंगे Gold Bond

गोल्ड बॉन्ड की बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, निर्दिष्ट डाकघरों और मान्य शेयर बाजारों बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) के जरिये की जाएगी

कितना खरीद सकते हैं सोना

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (SGB) के तहत ज्यादा से ज्यादा 4 किलो सोना खरीदा जा सकता है. अविभाजित हिंदू परिवारों और ट्रस्‍टों के लिए येलिमिट 20 किलो तय की तय की गई है

मैच्योरिटी पीरियड

गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी पीरियड 8 साल की होगी लेकिन 5 साल पूरा होने पर इससे निकलने का विकल्प होगा. इसमें निवेशकों को 2.5% का सालाना ब्याज मिलेगा

कैसे तय होते हैं रेट

गोल्ड बॉन्ड (Gold Bond) के दाम सब्सक्रिप्शन अवधि से पहले के सप्ताह के अंतिम तीन कारोबारी दिन के लिए आईबीजेए की तरफ से जारी 999 शुद्धता वाले सोने के बंद भाव के औसत के आधार पर तय होते हैं

यह सरकार की तरफ से शुरू की गई एक खास पहल है. गोल्ड की फिजिकल मांग को कम करने के इरादे से सबसे पहले सरकारी गोल्ड बॉन्ड योजना योजना नवंबर 2015 में लाई गई थी

स्कीम में एक वित्त वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 500 ग्राम गोल्ड बॉन्ड (Gold Bond) खरीद सकता है, जबकि खरीदार कम से कम एक ग्राम सोने में निवेश किया जा सकता है