Sep 9, 2023, 01:53 PM IST

खेती में चमकानी है किस्मत तो अपनाएं ये तकनीक, कमाएं 5 गुना मुनाफा

Sanjeet Kumar

परंपरागत तरीके से खेती में किसानों को अधिक मेहनत और मुनाफा कम मिलता है. लेकिन नई तकीनक आने के बाद अब खेती-किसानी पहले के मुकाबले थोड़ी आसान हो गई है

मल्टीलेयर फार्मिंग

मल्टीलेयर फार्मिंग (Multilayer Farming) किसानों के लिए बेहतर खेती प्रणाली हो सकती है जो उनके उत्पादन को और भी बेहतर बना सकती है. यह खेतों की जमीन को सुरक्षित रखती है और किसानों को आर्थिक हालात भी सुधारती है

इस तकनीक को मल्टीलेयर खेती के नाम से भी जाना जाता है. इसके तहत एक साथ कई फसलों की खेती की जाती है

मल्टीलेयर फार्मिंग के फायदे

मल्टीलेयर फार्मिंग के कई फायदे हैं. इसमें ज्यादा उत्पादन, भूमि संरक्षण, जल संरक्षण, आर्थिक सुरक्षा और फसल विविधता का फायदा मिलता है

मल्टीलेयर तकनीक से खेती करने पर 70% पानी की बचत होती है. खेत में खरपतवार की समस्या से निजात मिलती है. खाद की बचत होती है. एक ही खाद से ज्यादा फसलों की उपज होती है

मल्टीलेयर फार्मिंग के लिए सबसे पहले मंडर तैयार किया जाता है.किसान पहले ऐसी फसल को बोएं जो जमीन के अंदर उगती हो, उसके बाद उसी खेत मे सब्जी और अन्य फसल लगा सकते हैं

कम लागत, ज्यादा मुनाफा

मल्टीलेयर फार्मिंग में लागत बेहद कम आता है. अन्य फसलों के के मुकाबले इसमें बहुत कम खर्च आता है. कम जोत वाले किसानों के लिए इस तकनीक से खेती करना बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है