GeM Portal: सरकारी ‘ई-मार्केटप्लेस’ (GeM) ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासि की है. अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों की खरीद बढ़ने से चालू वित्त वर्ष में GeM से वस्तुओं और सेवाओं की खरीद का आंकड़ा 2 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है. केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों द्वारा वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद के लिए जीईएम पोर्टल (GeM Portal) 9 अगस्त, 2016 को शुरू किया गया था.

₹3 लाख करोड़ के पार निकल सकता है खरीद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा है कि जीईएम (GeM)के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि. 2023-24 के सिर्फ 8 माह में इस प्लेटफॉर्म से खरीद का आंकड़ा 2 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है. वित्त वर्ष 2021-22 में खरीद मूल्य 1.06 लाख करोड़ रुपये रहा था. पिछले वित्त वर्ष यह दो लाख करोड़ रुपये को पार कर गया था और चालू वित्त वर्ष में यह 3 लाख करोड़ रुपये के पार निकल सकता है.

ये भी पढ़ें- कहीं आप तो नहीं खरीद रहे नकली DAP? ऐसे करें पहचान

स्टेशनरी से लेकर गाड़ी तक की जा सकती है खरीदारी

बता दें कि जीईएम (GeM) के पास 63,000 से अधिक सरकारी खरीदार संगठन और 62 लाख से अधिक विक्रेता और सर्विस प्रोवाइडर हैं. फिलहाल सरकारी विभागों, मंत्रालयों, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों, राज्य सरकारों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को इस पोर्टल के माध्यम से लेनदेन की अनुमति है. इस पोर्टल पर ऑफिस की स्टेशनरी से लेकर वाहन तक खरीदे जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Success Story: धान-गेहूं नहीं, इसकी खेती से रोज 20-30 हजार रुपये कमा रहा है ये शख्स, जानिए सफलता की कहानी