Modinomics: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने  कहा कि कैपिटल इन्वेस्टमेंट  को प्रोत्साहित करना 'मोदीनॉमिक्स' (Modinomics) का एक महत्वपूर्ण पहलू है. उन्होंने कहा कि इससे न केवल फंड जनरेट होता है, बल्कि लोगों को रोजगार भी मिलता है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने यहां नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, कांग्रेस के 60 साल के शासनकाल में पूंजीपतियों के खिलाफ नफरत फैलाई गई. कांग्रेस शासन के दौरान शासन बजट-केंद्रित था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि गरीबी उन्मूलन के लिए घरेलू पूंजी निवेश को प्रोत्साहित करना और बढ़ोतरी के लिए विदेशी पूंजी लाना जरूरी है. वरिष्ठ भाजपा नेता ने दावा किया कि आज 900 करोड़ रुपये के बजट में 9 लाख करोड़ रुपये के काम किए जा रहे हैं, क्योंकि मोदी सरकार पूंजी निवेश को प्रोत्साहित कर रही है.

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए वरदान है ये फसल, धान से ज्यादा मिलेगा मुनाफा

एसेट्स और नौकरियां होती है पैदा

उन्होंने कहा कि कैपिटल इन्वेस्टमेंट से संपत्ति और नौकरियां पैदा होती है. गडकरी ने कहा कि मोदी सरकार में विकास और इकोनॉमिक ग्रोथ पर ध्यान देने के साथ ही सुशासन के कारण फैसला लेने की प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध है.

सामाजिक-आर्थिक असमानता को खत्म करना लक्ष्य

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का लक्ष्य गरीबी और सामाजिक-आर्थिक असमानता को खत्म करना है. गडकरी ने कहा कि मोदी सरकार की अंत्योदय योजनाओं से समाज के गरीब तबके को फायदा हुआ है. 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) से जहां 9.5 करोड़ लोगों को गैस चूल्हा मिला, वहीं पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) से 3.5 करोड़ नागरिकों को घर मिला.

ये भी पढ़ें- PM Kisan: अब घर बैठे बिना OTP करा सकेंगे e-KYC, पीएम किसान ऐप पर फॉलो करें ये स्टेप्स

उन्होंने कहा, “49 करोड़ बैंक खाते खोले जा चुके हैं, 37 करोड़ लोग आयुष्मान भारत (स्वास्थ्य योजना) (Ayushman Bharat (health scheme)) के तहत लाभान्वित हुए हैं और स्वच्छ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है. इनमें से ज्यादातर योजनाओं से गरीबों को लाभ और सम्मान मिला है.

ये भी पढ़ें- धान से कमाना है मोटा मुनाफा, तो अपनाएं से नया तरीका

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें