चालू वित्त वर्ष में रत्न-आभूषणों (Gems and Jewellery) के निर्यात में गिरावट आ सकती है. जीजेईपीसी (GJEPC) के चेयरमैन विपुल शाह ने कहा कि अमेरिका और चीन जैसे प्रमुख बाजारों में मांग घटने के कारण चालू वित्त वर्ष में जेम्स और ज्वैलरी एक्सपोर्ट में 10 से 15% की गिरावट आ सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेम्स एंड ज्वैलरी एक्पोर्ट प्रोमोशन काउंसिल (GJEPC) के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 में रत्न व आभूषण निर्यात वार्षिक आधार पर 2.48% बढ़कर 3,00,462.52 करोड़ रुपये (36 अरब डॉलर से अधिक) हो गया.

ये भी पढ़ें- इस फूल की खेती से चमकेगी किस्मत, 4-5 महीने में बन जाएंगे मालामाल

42 अरब डॉलर का लक्ष्य

जीजेईपीसी चेयरमैन ने कहा कि वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) ने 2023-24 में Gem and Jewellery एक्पोर्ट के लिए 42 अरब डॉलर का लक्ष्य दिया है. शाह ने कहा, Gem and Jewellery के प्रमुख बाजार अमेरिका और चीन है और वहां इसकी मांग धीमी हो रही है. बढ़ते ब्याज दर, महंगाई जैसी चिंताओं के बीच उपभोक्ताओं का भरोसा भी कम हो रहा है.

उन्होंने मार्च में समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष के लिए जीजेईपीसी के अनुमान पर कहा, हमारा अनुमान है कि कुल मिलाकर हमें रत्न व आभूषण के निर्यात में 10 से 15% की गिरावट देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे ताकतवर सब्जी उगाएं, मालामाल हो जाएं

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें