GST Collection in June 2021: गुड्स एंड सर्विसेज टैक्‍स (GST) कलेक्‍शन जून महीने में एक लाख करोड़ रुपये कम रहा. इससे पहले लगातार आठ महीने तक GST से सरकार का रेवेन्‍यू एक लाख करोड़ से ज्‍यादा रहा था. जून 2021 में सरकार को GST से 92,849 करोड़ रुपये का रेवेन्‍यू हासिल हुआ है. हालांकि, पिछले साल जून के मुकाबले यह 2 फीसदी अधिक है. वित्‍त मंत्रालय (Finance Ministry) ने मंगलवार को यह आंकड़े जारी किए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्‍त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जून 2021 में ग्रास जीएसटी रेवेन्‍यू 92,849 करोड़ रुपये रहा. इसमें सेंट्रल जीएसटी (CGST) 16,424 करोड़, स्‍टेट जीएसटी (SGST) 20,397 करोड़ और इंटीग्रेटेड जीएसटी (IGST) 49,079 करोड़ रुपये (इसमें सामानों के इम्‍पोर्ट पर 25,762 करोड़ का रेवेन्‍यू शामिल) रहा. इसके अलावा सरकार को 6,949 करोड़ सेस (सामानों के इम्‍पोर्ट पर 809 करोड़ रुपये का सेस भी शामिल)  के जरिए हासिल हुए.     

वित्‍त मंत्रालय का कहना है कि जीएसटी कलेक्‍शन के इस आंकड़ों में 5 जून से 5 जुलाई 2021 के बीच हुए घरेलू ट्रांजैक्‍शन के आधर पर है. इस दौरान टैक्‍सपेयर्स को छूट, देरी से फाइल रिटर्न फाइलिंग के ब्‍याज पर राहत जैसे कदम शामिल हैं. यह छूट 5 करोड़ से ज्‍यादा टर्नओवर वाले टैक्‍सपेयर्स के लिए थी.  वहीं, जून के दौरान सरकार ने 19,286 करोड़ की CGST और IGST से 16,939 करोड़ रुपये की SGST का सेटलमेंट किया है. 

8 महीने बाद 1 लाख से कम कलेक्‍शन

वित्‍त मंत्रालय का कहना है कि GST कलेक्‍शन पिछले 8 महीने से 1 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा रहा था. मई 2021 में GST के जरिए सरकार को 1.02 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्‍यू हासिल हुआ था. जून 2021 में हुआ जीएसटी कलेक्‍शन मई 2021 के दौरान हुए बिजनेस ट्रांजैक्‍शन के आधार पर है. मई में अधिकांश राज्‍यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के चलते आंशिक या कम्‍प्‍लीट लॉकडाउन रहा. मई 2021 में 3.99 करोड़ ईवे बिल (e-way bill) जेनरेट हुआ, जबकि अप्रैल 2021 में 5.88 करोड़ जेनरेट हुआ था. यानी, एक महीने में ईवे बिल जेनरेशन में 30 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आई. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें