GST Revenue Collection: केंद्र सरकार की GST से बंपर कमाई हुई है. लगातार तीसरे महीने में GST रेवेन्यू कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार निकल गया. सितंबर के आंकड़ों के मुताबिक, GST revenue कलेक्शन (GST collection) 1 लाख 17 हजार 10 करोड़ रुपए रहा. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने शुक्रवार को जीएसटी रेवेन्यू रेवेन्यू के आंकड़े जारी कर दिए हैं. अगस्त में जीएसटी रेवेन्यू 1.12 लाख करोड़ रुपए रहा था. 

GST रेवेन्यू ब्रेकअप

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CGST के जरिए 20,578 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ है. वहीं, SGST में रेवेन्यू कलेक्शन 26,767 करोड़ रुपए रहा. IGST कलेक्शन 60,911 करोड़ रुपए रहा. इसमें 29,555 करोड़ रुपए सिर्फ गुड्स इंपोर्ट से हासिल किए गए हैं. Cess के जरिए भी सरकार ने 8,754 का राजस्व वसूला है. इसमें 623 करोड़ रुपए सिर्फ गुड्स इंपोर्ट के जरिए हासिल किया गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें