GST Tribunal: हरियाणा के डिप्टी मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) की आज बैठक होनी है. जीएसटी ट्रिब्यूनल बनाने को लेकर आज ये अहम बैठक होगी. बता दें कि जीएसटी ट्रिब्यूनल पर ही ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स को बनाया गया है. हालांकि सभी राज्य जीएसटी ट्रिब्यूनल बनाने के लिए सहमत है और आज उड़ीसा राज्य में इसकी बैठक होनी है. बता दें कि इससे पहले इस ग्रुप की पहली मीटिंग 26 जुलाई को हो गई थी. लेकिन अभी तक एक बार भी फिजिकल मीटिंग नहीं हुई थी. आज होने वाली बैठक ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की पहली फिजिकल मीटिंग होगी. 

कब होगी जीएसटी काउंसिल की बैठक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जीएसटी ट्रिब्यूनल, ऑनलाइन गेमिंग, कसिनो पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की रिपोर्ट फाइल करने के बाद ही अगली जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक होगी. बता दें कि जीएसटी काउंसिल (GST Council) ने हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) का गठन किया था. 

GoM के ये हैं सदस्य

जीओएम के अध्यक्ष चौटाला हैं. इसके अन्य सदस्य हैं- आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री बुग्गाना राजेंद्रनाथ, गोवा के उद्योग मंत्री मौविन गोडिन्हो, राजस्थान के कानून एवं वैधानिक मामलों के मंत्री शांति कुमार धारीवाल, उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और ओडिशा के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी.

मंत्री समूह राज्यों की चिंताओं को मद्रास उच्च न्यायालय के उस आदेश के आलोक में देखेगा जिसमें कहा गया था कि जीएसटीएटी में तकनीकी सदस्यों की संख्या न्यायिक सदस्यों से अधिक नहीं होनी चाहिए. राजस्व सचिव तरुण बजाज ने सोमवार को कहा था कि जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण के गठन के बारे में मंत्रियों की समिति एक महीने के भीतर अपनी सिफारिश देगी.