Casinos, Online Gaming taxation: कसीनो और ऑनलाइन गेमिंग को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के दायरे में लाने पर विचार करने के लिए गठित मंत्री समूह (GoM) ने इसके मूल्यांकन संबंधी सेगमेंट पर कानूनी राय लेने का फैसला किया है. राज्यों के वित्त मंत्रियों के इस समूह की 5 सितंबर 2022 को हुई बैठक में यह तय किया गया कि Casinos और Online Gaming के लिए मूल्यांकन निर्धारण संबंधी पहुलओं पर कानूनी राय ली जाए.

7 से 10 दिन में देगा अपनी रिपोर्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स के अध्यक्ष और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने बैठक के बाद कहा, सभी हितधारकों की राय लेने और सभी सदस्यों के सुझाव लेने के लिए लगातार बैठकें करने के बाद हम अपनी अंतिम रिपोर्ट देने के पहले कानूनी राय भी लेंगे. उन्होंने कहा कि कसीनो और ऑनलाइन गेमिंग टैक्सेशन पर गठित मंत्रियों के समूह के अगले 7-10 दिन में अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने की संभावना है.

28 फीसदी GST लगाने की सिफारिश

मंत्री समूह ने अपनी पिछली रिपोर्ट में हॉर्स रेसिंग, ऑनलाइन गेमिंग और कसीनो को सट्टेबाजी या जुए से समानता रखने वाली गतिविधि बताते हुए सकल बिक्री मूल्य पर 28% की दर से GST लगाने की सिफारिश की थी. सूत्रों का कहना है कि मंत्री समूह इन तीनों गतिविधियों के लिए अलग-अलग दरें तय करने और मूल्यांकन प्रणाली अपनाने के बारे में विचार करने को तैयार है.

अगस्त महीने में 28% बढ़ा जीएसटी कलेक्शन

अगस्त महीने में सरकार को 1.40 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का जीएसटी कलेक्शन हुआ. लगातार 6 महीने से सरकार को 1.40 लाख करोड़ से ज्यादा का जीएसटी कलेक्शन रहा.अगस्त महीने में सरकार को पिछले साल के मुकाबले 28 फीसदी का इजाफा हुआ था. अगस्त 2021 में सरकार को 1,12,020 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ था.