FSSAI: त्योहारी सीजन में मिलावट रोकने के लिए फूड रेगुलेटर एफएसएसएआई (FSSAI) ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी सिलसिले में FSSAI ने मिठाई निर्माता और फूड बिजनेस ऑपरेटर्स (FBOs) के साथ एक अहम बैठक की. फूड रेगुलेटर ने त्यौहारी सीजन में कच्चे माल की सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित करने और अनुपालन के निर्देश दिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक में खाद्य पदार्थों और कच्चे माल की सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया.  देशभर के मिठाई निर्माताओं और एसोसिएशन, 150 से अधिक FBOs बैठक में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए बड़ी खबर! सेबी ने नॉमिनेशन की डेडलाइन 31 दिसंबर तक बढ़ाई

दूध से बने उत्पादों में मिलावट रोकने पर जोर

बैठक में कच्चे माल खासकर दूध और दूध से बने उत्पादों में मिलावट रोकने पर ज्यादा जोर दिया गया है. खोआ, पनीर, घी जो उच्च खपत के मौसम के दौरान मिलावट और संदूषण के प्रति अधिक संवेदनशील है.  FBOs को परीक्षण पर ध्यान केंद्रित करने और कच्चे माल विशेषकर दूध, खोआ, घी, पनीर आदि की खरीद केवल एफएसएसएआई (FSSAI) द्वारा पंजीकृत/लाइसेंस प्राप्त विक्रेताओं से ही सुनिश्चित करने के लिए कहा.

 

केले की खेती से लाखों की कमाई, जानिए बेहतरीन किस्में

बैठक में सभी स्टेकहोल्डर्स से मिलावटी सामान से बचने की अपील की गई. विशेष रूप से आगामी त्योहारी सीजन के दौरान सुरक्षित और गुणवत्ता वाली मिठाइयों का उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया.