अगर आप गोवा घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. एयर इंडिया (Air India) की इकाई एलायंस एयर (Alliance Air) ने शनिवार को कहा कि उसने मुम्बई (Mumbai) और गोवा (Goa) के बीच डायरेक्ट डेली फ्लाइट शुरू कर दी है. एयरलाइन के मुताबिक इस रूट पर पहली फ्लाइट (inaugural flight) ने शुक्रवार को उड़ान भरी. ये फ्लाइट पूरी तरह से भर कर गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोवा में शुरू हो रहा है फस्टिवल सीजन Festive season is starting in Goa

कंपनी ने कहा है कि गोवा में फेस्टिवल (Festive season) शुरू होने वाले हैं और इसी को देखते हुए उसने लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए नई उड़ानें शुरू (start new flights) करने का फैसला किया है.एयरलाइन ने कहा है कि उड़ानों के संचालन के लिए वह सरकार द्वारा जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसीज्योर (operating procedure) का पालन कर रही है.

इंडिगो की दिल्ली से इन शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स IndiGo direct flights 

इंडिगो एयरलाइंस दिल्ली से हैदराबाद, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, अहमदाबाद, कोयम्बटूर, मुंबई, बेंगलुरु और आइजल के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की सर्विस दे रही है. एयरलाइंस ने इन रूट पर मिनिमम किराया भी तय कर दिया है. सबसे कम मिनिमम किराया 2380 रुपये दिल्ली से आइजल के लिए है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

स्पाइसजेट शुरू करेगा नई घरेलू फ्लाइट्स SpiceJet 20 new domestic flights

देशभर में घरेलू एयर पैसेंजर्स की संख्या में तेजी से सुधार आने के साथ ही अब एयरलाइंस कंपनियों ने भी अपने नेटवर्क में तेजी लाने की तरफ कदम बढ़ा दिया है. घरेलू एयरलाइंस स्पाइसजेट (SpiceJet) 5 दिसंबर से फेज वाइज अपने घरेलू नेटवर्क पर 20 नई फ्लाइट्स शुरू करने की योजना बनाई है. कंपनी ने अपने सबसे नए डोमेस्टिक फ्लाइट्स (Domestic flights) को रांची (Ranchi) से जोड़ने की अनाउंसमेंट की है. इसके अलावा एक और घरेलू एयरलाइंस इंडिगो भी दिल्ली से कई शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स की सर्विस दे रही है. एयरलाइंस ने ट्विटर पर यह जानकारी शेयर की है.