सब्जियों की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है. अब आपके पसंदीदा एग्री प्रोडक्ट्स और बीज सहित फर्टिलाइजर्स ऑनलाइन मिल जाएंगे. यानी घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. खास बात यह है कि ऑनलाइन ऑर्डर पर आपके सामान की होम डिलीवरी फ्री होगी. साथ में कैशबैक भी मिलेगा. इसका फायदा उठाने के लिए आपको बस अपने मोबाइल फोन पर एक ऐप डाउनलोड करना होगा.

किसानों के लिए खास ऑफर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकारी खाद कंपनी इफको (IFFCO) ने अपने सोशल मीडिया में बताया कि किसान, इफको बाजार (IFFCO BAZAR) मोबाइल ऐप के जरिए अपने पसंदीदा एग्री प्रोडक्ट्स, बीज, खाद, एग्री केमिकल को ऑर्डर कर सकते हैं. इसकी होम डिलीवरी फ्री है. साथ में 4 फीसदी का कैशबैक भी मिलेगा. इसके लिए बस प्ले स्टोर पर जाकर इफको बाजार ऐप डाउनलोड करना होगा. या फिर 18001031967 और 93119 08908 फोन कॉल भी किया जा सकता है. 

रबी सीजन में इन सब्जियों की होती है पैदावार

चुंकि अब रबी सीजन की शुरुआत हो गई है, तो यह जानना जरूरी है कि इस सीजन में किन सब्जियों की फसल तैयार की जाती है. बता दें कि रबी सीजन में टमाटर, बैगन, भिंडी, आलू, तोरई, लौकी, करेला, सेम, फूलगोभी, पत्ता-गोभी, मूली, गाजर शलजम, टमर, चुकंदर, पालक, मेंथी, प्याज, शकरकंद जैसी सब्जियों की फसल तैयार की जाती है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

रबी सीजन की बुआई लगभग पूरी

देश में रबी सीजन (Rabi Season 2022) की फसलों की बुवाई लगभग पूरी हो चुकी है. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के मुताबिक इस साल गेहूं और तिलहनी फसलों की बुवाई से काफी रकबा कवर किया है. 18 नवंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक अब तक रबी फसलों की बुवाई से कुल 268.80 लाख हेक्टेयर रकबा कवर हुआ है. पिछले साल इस समय तक यह आंकड़ा 250.76 लाख हेक्टेयर था. इस साल दलहनी फसलों की बुवाई पिछवे साल के मुकाबले कम हुई है.