PMFBY: मौसम में बदलाव की मार किसानों पर पड़ी है. मार्च के पहले हफ्ते में बारिश और तेज हवाओं ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. प्राकृतिक आपदा से फसल खराब हो सकते हैं. ऐसे में उन किसानों को आर्थिक नुकसान हो सकता है, जिसने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) के जरिए अपनी फसलों का बीमा नहीं कराया है. फसल बीमा कराने वाले किसानों को सरकार की ओर से फसल का मुआवजा मिल जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्राकृतिक आपदा जैसे, बेमौसम बारिश आंधी और तूफान से फसलें नष्ट हो जाती हैं. फसलों के नुकसान से बचने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) किसानों के लिए फायदेमंद स्कीम है. बता दें कि केन्द्र सरकार की सफल योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा वर्ष 2016 से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लॉन्च किया गया था. इस योजना का फायदा लेने के लिए केवल चार दस्तावेजों की जरूरत होती है.

ये भी पढ़ें- MSP पर तुअर दाल खरीदेगा NAFED, यहां रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस जान लें किसान

PMFBY के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर किसान अपनी फसलों का बीमा करवाकर  मुआवजा लेना है तो PMFBY के लिए आवेदन करना होगा. इसमें किसानों को अपने 4 अहम दस्तावेज देने होंगे. 

बैंक अकाउंट नंबर

आधार नंबर

किसान का पासपोर्ट साइज फोटो

किसान का निवास प्रमाणपत्र के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड आदि

16 करोड़ से अधिक किसानों ने उठाया फायदा

फरवरी 2016 से शुरू हुआ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) पिछले 8 वर्षों से करोड़ों किसानों को सुरक्षा कवच दे रही है. योजना के तहत अबतक 16 करोड़ से अधिक किसान आवेदनों को उनके 30 हजार करोड़ के प्रीमियम के मुकाबले 1. 56 लाख करोड़ रुपये के दावों को वितरित किया जा चुका है. किसानों को प्राकृतिक आपदाओं और अप्रत्याशित घटनाओं से बचाने के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Business Idea: ये है पैसों वाला पेड़! इसकी खेती बनाएगी मालामाल, जानिए पूरा तरीका

किसानों के लिए केआरपीएच से

आसान हुआ समय पर देना फसल नुकसान की सूचना

कम हुआ हितों का टकराव 

सुनिश्चित हुआ दावों पर त्वरित और कुशलतापूर्वक कार्रवाई

14447 पर किसानों के हर सवाल का जवाब मिलेगा