Farmers Bonus: छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा दी गई गारंटियों को पूरा किया जा रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के जन्मदिन पर एक और गारंटी पूरी होने जा रही है. इस दिन किसानों को दो साल के बकाया बोनस (Bonus) का भुगतान किया जाएगा. 

किसानों को 2 साल का बकाया बोनस का भुगतान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर छत्तीसगढ़ सरकार ने तेजी से अमल करना शुरू कर दिया है. राज्य के 18 लाख से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री आवास (PM Awas Yojana) की स्वीकृति और किसानों (Farmers) से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की 3100 रुपए में खरीदी के वादे पर अमल के बाद अब किसानों को दो साल का बकाया बोनस का भुगतान किए जाने की तैयारी जोरों से शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- आंवला, नींबू की खेती से कमाएं तगड़ा मुनाफा, सरकार दे रही ₹50 हजार

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने कहा है कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती राष्ट्रीय सुशासन दिवस के अवसर पर हम राज्य के किसानों को खरीफ मार्केटिंग ईयर 2014-15 और वर्ष 2015-16 की बकाया धान की बोनस राशि 3716 करोड़ 38 लाख 96 हजार रुपए का भुगतान करेंगे.

25 दिसंबर को किया जाएगा भुगतान

आपको बता दें कि मोदी की गारंटी (Modi ki Guarantee) के रूप में राज्य के किसानों को दो वर्ष के बकाया भुगतान का वादा सरकार ने राज्य के किसानों से किया था. इस वादे को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री साय के निर्देश के परिपालन में कृषि विभाग द्वारा तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई है.

कृषि विभाग मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के तहत किसानों से उक्त दोनों वर्षों में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के एवज में प्रति क्विंटल के मान से 300 रुपए की दर से बोनस (धान उपार्जन प्रोत्साहन योजना) का भुगतान किया जाएगा. बोनस राशि के भुगतान का कार्यक्रम राज्य स्तर से लेकर विकासखंड स्तर पर 25 दिसंबर को किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: यहां चाय की खेती करने पर सरकार देगी 50% सब्सिडी, ऐसे आवेदन करें किसान