दक्षिण के थलाइवा रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 सिनेमाघरों में आ चुकी है. पहले ही दिन फिल्म के बंपर कमाई करने का अनुमान लगाया गया है. ज्यादातर शो हाउसफुल रहे हैं. दरअसल, फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों को इसका इंतजार था. यही वजह है कि फिल्म को बंपर ओपनिंग मिली है. दर्शकों में रजनीकांत के प्रति दीवानगी का आलम यह है कि रिलीज से पहले ही फिल्म ने 120 करोड़ की एडवांस बुकिंग की थी. लेकिन, अब फिल्म निर्माताओं के लिए बुरी खबर है. फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिलीज के कुछ घंटों बाद ही फिल्म को तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया है. फिल्म के रिलीज होने से निर्माताओं को झटका लगा है. माना जा रहा है कि फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से बॉक्स ऑफिस की कमाई पर असर पड़ेगा. हालांकि, इससे पहले फिल्म 2.0 को पायरेसी से बचाने के लिए मद्रास हाई कोर्ट ने 12000 से ऊपर वेबसाइट्स को जल्द ब्लॉक करने के निर्देश दिए थे. लेकिन, बावजूद इसके फिल्म लीक हो गई है. पाइरेसी साइट तमिलरॉकर्स पहले भी कई बार फिल्म को ऑनलाइन लीक कर चुका है. 

तमिलरॉकर्स के लिए माना जाता है कि यह फिल्म की रिलीज के एक घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक कर देती है. वहीं, एक YOU TUBE चैनल ने रजनीकांत की फिल्म के कई सीन भी लीक कर दिए गए. हालांकि, बाद में इसे कॉपीराइट इश्यू के तहत यूट्यूब ने हटा दिया.

तमिलरॉकर्स ने ट्विटर पर भी अनवैरिफाइड अकाउंट से 2.0 को लीक करने की धमकी थी. हालांकि बाद में इस पर सफाई भी जारी की थी कि उनका कोई ट्विटर हैंडल नहीं है. ट्विटर हैंडल को बाद में सस्पेंड भी कर दिया गया. तमिलरॉकर्स के अलावा कई वेबसाइट फिल्म को फ्री में डाउनलोड करने तक का दावा कर रही हैं.

फिल्म 2.0 का ऑनलाइन HD प्रिंट उपलब्ध होने का भी दावा किया जा रहा है. वहीं, फैन्स ने पायरेसी को खत्म करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. रजनीकांत और अक्षय कुमार के फैन्स ने अपील की है कि फिल्म को ऑनलाइन न देखें.