Tata Motors Tamil Nadu Government MOU: टाटा ग्रुप की ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स का तमिलनाडु सरकार के साथ बड़ा करार हुआ है. टाटा मोटर्स की तमिलनाडु में गाड़ियों की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट लगाने की योजना है. इस पर कंपनी अगले पांच साल में नौ हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी. तमिलनाडु के सीएम एम.के. स्टालिन और टाटा मोटर्स के ग्रुप CFO पी.बी.बालाजी ने समझौता पत्र (MOU) पर साइन किए.तमिलनाडु की नोडल एजेंसी इनवेस्टमेंट प्रमोशन एंड फेसिलिटेशन और टाटा मोटर्स समूह इस अवसर को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करेंगे.

Tata Motors Tamil Nadu Government MOU: पांच हजार नए रोजगार होंगे सृजित, नौ हजार करोड़ रुपए का निवेश 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी अगले पांच साल तमिलनाडु में मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए नौ हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी. इस मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट से लगभग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष पांच हजार रोजगार सृजित होंगे.MOU साइन करने के दौरान तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और पी.बी.बालाजी के अलावा आईएएस वी.विष्णु, आईएएस अरुण रॉय और टाटा मोटर्स ग्रुप के सीनियर अधिकारी मौजूद थे.

Tata Motors Demerger: टाटा मोटर्स का हुआ डी मर्जर, शेयर ने एक साल में दिया 133 फीसदी का रिटर्न 

टाटा मोटर्स कंपनी ने इस महीने दो अलग-अलग सूचीबद्ध इकाइयों में बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. वाणिज्यिक वाहन व्यवसाय और उससे संबंधित निवेश को एक इकाई में रखा जाएगा. वहीं दूसरी इकाई में पीवी (यात्री वाहन), ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन), जेएलआर (जगुआर लैंड रोवर) सहित यात्री वाहन व्यवसाय और इससे संबंधित निवेश रहेंगे. कंपनी ने कहा है कि शेयरधारकों, ऋणदाताओं और नियामकों से सभी जरूरी मंजूरियां ली जानी हैं, जिसमें 12-15 महीने का समय लग सकता है.

बुधवार को टाटा मोटर्स का शेयर 4.26 फीसदी की गिरावट के साथ 973.15 रुपए पर बंद हुआ. वहीं, पिछले छह महीने में शेयर ने 55.80 फीसदी और एक साल में 133.57 फीसदी की रिटर्न दे चुका है. टाटा मोटर्स का मार्केट कैप एक साल में 3.56 लाख करोड़ रुपए है.