Sooryavanshi box office collection: बॉलीवुड (Bollywood) के लिए अच्छे संकेत मिल रहे हैं. बीते शुक्रवार को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लीड रोल वाली रिलीज हुई फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) अच्छा कारोबार कर रही है. इसी के दम पर यह फिल्म पांच दिनों में 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने पांच दिनों में ही 102.81 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. जनवरी 2020 के बाद इतनी कमाई वाली करने वाली यह पहली फिल्म है. फिल्म की कमाई को लेकर जाने-माने फिल्म बिजनेस एनालिस्ट और फिल्म समीक्षक तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं. फिल्म ने बीते चार दिनों में देश और विदेश में बेहतरीन कमाई की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फर्स्ट वीक में 120 करोड़ रुपये के कारोबार का टारगेट

तरण के मुताबिक फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) ने रिलीज होने के पांचवें दिन 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. फर्स्ट वीक में 120  करोड़ रुपये के कारोबार का टारगेट है. बीते पांच दिनों के कारोबार (box office collection of sooryavanshi day 5) की बात करें तो पहले सप्ताह में शुक्रवार को 26.29 करोड़, शनिवार को 23.85 करोड़, रविवार को 26.94 करोड़, सोमवार को 14.51 करोड़ और मंगलवार को 11.22 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म ने खासकर गुजरात और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कारोबार किया है. 

विदेशों में धमाकेदार बिजनेस

फिल्म सूर्यवंशी ने भारत से बाहर भी अच्छा कारोबार किया है. रिलीज के पहले चार दिनों में फिल्म ने 28 करोड़ रुपये का कारोबार/कमाई किया है. तरण आदर्श के आंकड़ों के मुताबिक, पहले दिन 1.08 लाख डॉलर, दूसरे दिन 1.15 लाख डॉलर, तीसरे दिन 1.06 लाख डॉलर और चौथे दिन 480 हजार डॉलर का कारोबार किया. चार दिनों में कुल 3.78 लाख डॉलर जो 28.01 करोड़ रुपये के बराबर है, का कारोबार किया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

फिल्म में है स्टार की भरमार

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, अजय देवगन और रणवीर सिंह हैं. कोरोना महामारी ने फिल्म के कारोबार पर बुरी तरह असर डाला है. ऐसे में अब थिएटर में दर्शकों की मौजूदगी बढ़ने से कारोबार के और आगे जाने की उम्मीद है. कोरोना वायरस महामारी के बाद 'सूर्यवंशी' अक्षय कुमार दूसरी फिल्म है जो थिएटर में रिलीज हुई है. इससे पहले 'बेल बॉटम' को भी थिएटर में रिलीज किया गया था.