Q4 Results: प्राइवेट सेक्टर के IDFC First Bank ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट में करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है और यह 724 करोड़ रुपए रहा. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम में 24 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 4469 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर सालाना आधार पर 1.28 रुपए से घटकर 1.02 रुपए पर आ गया है. यह शेयर इस हफ्ते 85 रुपए (IDFC First Bank Share Price) के स्तर पर है.

IDFC First Bank Q4 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Q4 में IDFC First Bank का नेट प्रॉफिट 724.35 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 802.62 करोड़ रुपए और दिसंबर तिमाही में  715.68 करोड़ रुपए था. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1663.91 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 1558.66 करोड़ रुपए था. बैंक के ऑपरेटिंग एक्सपेंस में बड़ा जंप आया है. यह 4446.96 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 3435.57 करोड़ रुपए था. 

रिटर्न और असेट्स और EPS घटा है

EPS यानी अर्निंग पर शेयर 1.02 रुपए रहा जो दिसंबर तिमाही में 1.02 रुपए और एक साल पहले 1.28 रुपए था. रिटर्न ऑन असेट्स यानी ROA में बड़ी गिरावट आई है. चौथी तिमाही में यह 1.03% रहा जो दिसंबर तिमाही में 1.06% और एक साल पहले समान तिमाही में 1.41% था.

NPA में अच्छा सुधार आया है

असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस NPA 1.88% रहा जो एक साल पहले 2.51% और दिसंबर तिमाही में 2.04% था. नेट NPA 0.60% रहा जो एक साल पहले 0.86% और दिसंबर तिमाही में 0.68% था.