इलेक्ट्रिक बस और अन्य यूटिलिटी व्हीकल बनाने वाली कंपनी Olectra Greentech ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी के मुनाफा में 78  फीसदी का जोरदार उछाल दर्ज किया गया है. इसके अलावा रेवेन्यू में भी 33 फीसदी की तेजी है. इस ग्रीन स्टॉक ने एक साल में निवेशकों को 250 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस हफ्ते यह स्टॉक 1695 रुपए (Olectra Greentech Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.

Olectra Greentech Q3 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंसोलिडेटेड आधार पर नेट प्रॉफिट 78% के सालाना ग्रोथ के साथ 27.2 करोड़ रुपए रहा. Q2 में यह 18.58 करोड़ रुपए रहा था. रेवेन्यू 33.3% ग्रोथ के साथ 342.1 करोड़ रुपए रहा. Q2 में यह 307.16 करोड़ रुपए था. EBITDA 40.6% सालाना ग्रोथ के साथ 48.6 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 13.5% से बढ़कर 14.2% रहा.

Olectra Greentech Share Price History

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक का शेयर 1695 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 1808 रुपए और ले 375 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 14000 करोड़ रुपए के करीब है. एक महीने में इस स्टॉक में करीब 40 फीसदी, तीन महीने में करीब 60 फीसदी, छह महीने में 45 फीसदी और एक साल में करीब 250 फीसदी का उछाल आया है.

Olectra Greentech का ऑर्डर बुक हेल्दी

Olectra Greentech का ऑर्डर बुक दमदार है. कंपनी को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं. कंपनी की 1500 बस बनाने की सालाना क्षमता है. चाइनीज इलेक्ट्रिक जाएंट BYD के साथ इसका टेक्निकल टाय-अप है जो बैटरी टेक्नोलॉजी देती है. कंपनी कई तरह के इलेक्ट्रिक बस बनाती है. सितंबर 2023 के आधार पर  8209 ई-बस और 25 ई-टिपर के ऑर्डर हैं.  सरकार भी इलेक्ट्रिक बस को बढ़ावा दे रही है. ऐसे में रेवेन्यू विजिबिलिटी स्ट्रॉन्ग है.