Civil Construction Stock: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी NCC लिमिटेड के लिए गुड न्यूज है. कंपनी को आज (1 मार्च ) 1476 करोड़ रुपये के दो नए ऑर्डर मिलने की खबर आई. ऑर्डर के दम पर शेयर ने जोरदार तेजी दिखाई और 3.5 फीसदी से ज्‍यादा उछल गया. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जो दोपहर 2 बजे 256 के लेवल (NCC Share Price Today) पर कारोबार कर रहा था. बीते एक साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को करीब 200 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. 

NCC Order Detail 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NCC ने शेयर बाजार को बताया कि उसे फरवरी 2024 महीने में 1476.01 करोड़ रुपये (Excluding GST) के दो नए ऑर्डर मिले हैं. इसमें एक 1303.7 करोड़ का ऑर्डर कंपनी के ट्रांसपोर्ट डिविजन को मिला है. यह एनसीसी की ज्‍वाइंट वेंचर जे कुमार को मिला है. इसके अलावा कंपनी की बिल्डिंग डिविजन को 172.31 करोड़ रुपये का दूसरा ऑर्डर मिला है. 

NCC Share Price History

NCC के स्‍टॉक में शुक्रवार (1 मार्च) को ऑर्डर की खबर के बाद जोरदार रैली आई. शेयर 3.5 फीसदी से ज्‍यादा उछल गया. इंट्राडे में स्‍टॉक ने 256.50 का हाई और 245.05 का लो बनाया. स्‍टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में जबरदस्‍त रिटर्न रहा है.

निवेशकों को पिछले एक साल में इस शेयर में करीब 200 फीसदी का रिटर्न हाथ लगा है. जबकि 6 महीने में 50 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. स्‍टॉक ने 27 फरवरी 2024 को 267.45 पर 52 वीक हाई बनाया. जबकि 52 वीक लो 89.60 रहा. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 16,041 करोड़ रुपये से ज्‍यादा रहा. 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)