Kotak Bank Q3 Results: प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों में से एक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. 31 दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 31 फीसदी बढ़कर 2,792 करोड़ रुपये (YoY) रहा. पिछले साल समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 2131 करोड़ रुपये रहा था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीसरी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की इंटरेस्ट इनकम 30% से ज्यादा बढ़कर 5653 करोड़ रुपये रही. एक वर्ष पहले समान तिमाही में बैंक की NII 4334 करोड़ रुपये रही थी. यहां, प्रॉफिट को उस राशि के रूप में रेफर किया जाता है जो किसी कंपनी द्वारा अपने सभी ऑपरेटिंग और नॉन-ऑपरेटिंग खर्चों और टैक्सेज का भुगतान करने के बाद बची रहती है. NII, ब्याज आय के बीच का अंतर है जो एक बैंक अपनी लेंडिंग एक्टिविटीज से अर्जित करता है और ब्याज वह जमाकर्ताओं को भुगतान करता है.

ये भी पढ़ें- Stocks on Radar: कोटक सिक्योरिटीज ने इन 8 IT स्टॉक्स पर दी Buy-Sell की सलाह, जानिए TGT

NPA घटा

बैंक की एसेट क्वालिटी ज़ी बिज़नेस के अनुमानों के अनुरूप थी क्योंकि इसकी ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) या बैड लोन 2.08% तिमाही-दर-तिमाही से घटकर 1.9% हो गई और नेट एनपीए 0.55% से घटकर 0.43% हो गया. 

 

स्वीट कॉर्न की खेती कर 6 महीने में लखपति बना किसान, जानिए कैसे किया ये कमाल

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें