Eco-Friendly Uniforms: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation) हर साल 2 करोड़ बेकार मिनरल वाटर (Mineral water), कोल्ड ड्रिंक (Cold drink) और अन्य पीईटी बोतलों (PET bottles) का रिसाइकिल कर उनसे पेट्रोल पंप (Petrol Pump) और एलपीजी एजेंसी (LPG) पर तैनात अपने कर्मचारियों के लिए ईको-फ्रेंडली यूनिफॉर्म्स बनाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IOC के चेयरमैन एस एम वैद्य ने 'अनबॉटल्ड- टुवार्ड्स ए ग्रीनर फ्यूचर' (Unbottled - Towards a Greener Future) समारोह में कंपनी के लगभग 3 लाख फ्लूय स्टेशन परिचारकों और LPG गैस डिस्ट्रीब्यूशन कर्मियों के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई एक विशेष 'टिकाऊ और हरित' यूनिफॉर्म पेश की.

वैद्य ने कहा कि आईओसी देश में ईंधन की लगभग आधी जरूरतों को पूरा करती है. कंपनी पहले ही वर्ष 2046 तक नेट रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध है और अब पीईटी बोतलों को रिसाइकिल करने की तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- Good News: किसानों को 5 लाख रुपए दे रही सरकार, ऐसे उठा सकते हैं फायदा

ईको-फ्रेंडली यूनिफॉर्म्स बनाई जाएगी

इस्तेमाल के बाद फेंकी गई खाली PET पैकेजिंग बोतल बेकार हो जाती है. IOC ऐसी बोतलों को इकट्ठा करने के लिए एक एजेंसी नियुक्त करेगी और उन्हें प्रोसेस्ड  कर धागे में बदला जाएगा ताकि बुनाई कर ईको-फ्रेंडली यूनिफॉर्म्स बनाई जा सके.

उन्होंने कहा, हमारे पेट्रोल स्टेशनों पर हर दिन करीब 3.1 करोड़ लोग आते हैं. हम प्रतिदिन 27 लाख LPG सिलेंडर वितरित करते हैं और प्रतिदिन 3,500 विमानों में फ्यूल भरते हैं. हमारे तेल टैंकर प्रतिदिन 15 लाख किलोमीटर का सफर तय करते हैं. हम हर जगह हैं.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! इस सरकारी बैंक ने लॉन्च किए 2 नए डिपॉजिट स्कीम, ब्याज दरें भी बढ़ाई, होगा ज्यादा मुनाफा

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें