इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड- इफको (IFFCO) ने ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर के रूप में नीम केक (Neem Cake) लॉन्च किया है. इफको के सीईओ यूएस अवस्थी ने बताया कि ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर यह नॉन-एडिबल और डी-ऑयल्ड नीम केक फर्टिलाइजर से बना है, जो महाराष्ट्र में पैदा होता है. यह नेमाटोड, मिट्टी के ग्रब्स और सफेद चींटियों से पौधों की जड़ों की रक्षा करता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूएस अवस्थी ने ट्वीट में कहा, खुशी है कि IFFCO ने नॉन-एडिबल और डी-ऑयल्ड नीम केक फर्टिलाइजर नामक एक और अभिनव उत्पाद लॉन्च किया है. यह सभी फसलों के लिए एक जैविक खाद है. यह N,P,K और ऑर्गेनिक कार्बन से भरपूर है. यह नेमाटोड (nematodes), मिट्टी के ग्रब्स (soil grubs) और सफेद चींटियों (white ants) से जड़ों की रक्षा करता है.

क्या होता है नीम केक

नीम के बीज (निंवोली) से तेल भी निकलता है. तेल निकालने के बाद गुठली की लुगदी से नीम केक तैयार किया जाता है. नीम की गुठली में एनपीके (नाइट्रोजन-फॉस्फोरस-पोटेशियम) और साथ ही नॉर्ट्रिप्टेनोइड्स और आइसोप्रेनॉइड जैसे पोषक तत्व होते हैं. नीम केक का इस्तेमाल खेती, बागवानी, फूलों की खेती और टर्फ उद्योग में जैविक उर्वरक के रूप में किया जाता है. यह कीटनाशक का भी काम करता है.

नीम कोटेड यूरिया

नीम का इस्तेमाल खेती-बाड़ी में लगातार बढ़ता जा रहा है. बाजार में अब नीम कोटेड यूरिया आने लगा है. यूरिया पर नीम के तेल के लेप से जहां यूरिया की उपयोगिता में इजाफा हुआ है, वहीं यूरिया की कालाबाजारी पर भी रोक लगी है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

नीम के बीजों का पाउडर तैयार करके उसे यूरिया के दानों के साथ मिलाकर नीम कोटेड यूरिया तैयार किया जाता है. इसका सबसे पहले इस्तेमाल धान की फसल में किया गया. इसके रिजल्ट में पाया गया कि फसल की अच्छी बढ़वार और उत्पादन, दोनों में ही इजाफा हुआ.