ICICI Bank Q4 Results: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में ICICI Bank का नेट प्रॉफिट 17% बढ़कर 10,707.53 करोड़ रुपये रहा. नतीजों के साथ प्राइवेट बैंक ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया. 26 अप्रैल को स्टॉक 0.53 फीसदी गिरकर 1107.15 के स्तर पर बंद हुआ.

ICICI Bank Q4 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, मार्च तिमाही में ICICI Bank का मुनाफा 17% बढ़कर 10,707.53 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 9,122 करोड़ रुपये था. चौथी तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 19,093 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 17,667 करोड़ रुपये की तुलना में 8% ज्यादा है. इसमें कर्ज में 16.8% ग्रोथ और नेट इंटरेस्ट मार्जि मार्जिन घटकर 4.40% रह गया. बैंक की नॉन-इंटरेस्ट इनकम 15.7% बढ़कर 5,930 करोड़ रुपये हो गई. बैंक का प्रावधान मार्च तिमाही में आधे से ज्यादा घटकर 718 करोड़ रुपये रह गया.

Q4FY24 में ICICI बैंक की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) 2.16% रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में दर्ज 2.81% से कम है. दूसरी ओर, तिमाही के लिए नेट एनपीए पिछले साल के 0.48% की तुलना में 0.42% रहा.

ये भी पढ़ें- ताबड़तोड़ रिटर्न के लिए खरीदें ये 5 Railway PSU Stock, चेक करें ब्रोकरेज के टारगेट

ICICI Bank Dividend Details

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ICICI Bank के बोर्ड ने नतीजों के साथ शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. प्राइवेट बैंक ने निवेशकों के लिए 500 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. बोर्ड ने 2 रुपये फेस वैल्यू पर 10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देगी.