ICICI Bank Q3 Results: देश के बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. दिसंबर तिमाही में ICICI बैंक मजबूत नतीजे घोषित किए हैं. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 34.2% बढ़कर 8312 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 6,194 करोड़ रुपये रहा था. पिछली तिमाही में ब्याज आय बढ़ने से उसके प्रॉफिट में बढ़ोतरी हुई है. बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) भी एक साल पहले के 3.96% से सुधरकर पिछली तिमाही में 4.65% हो गई. 

ब्याज आय 34.6% बढ़ी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिसंबर तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 33,529 करोड़ रुपये हो गई जबकि दिसंबर 2021 की तिमाही में यह 27,069 करोड़ रुपये रही थी. अक्टूबर-दिसंबर 2022 की तिमाही में बैंक की नेट ब्याज आय 34.6% बढ़कर 16,465 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले की समान तिमाही में यह 12,236 करोड़ रुपये थी.

ये भी पढ़ें- Stocks on Radar: कोटक सिक्योरिटीज ने इन 8 IT स्टॉक्स पर दी Buy-Sell की सलाह, जानिए TGT

एसेट क्वालिटी में मामूली सुधार

दिसंबर तिमाही में प्राइवेट बैंक के एसेट क्वालिटी में मामूली सुधार हुआ है. नेट एनपीए रेश्यो 31 दिसंबर, 2022 को घटकर 0.55% हो गया, जो 30 सितंबर, 2022 को 0.61% था. बैंक की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) 3.07% हो गई जो एक साल पहले 4.13% थी. नेट एनपीए भी साल भर पहले के 0.84% से बेहतर होकर 0.55%पर आ गया.

वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक का एंटिग्रेटेड प्रॉफिट 34.5% बढ़कर 8,792 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 6,536 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें- स्वीट कॉर्न की खेती कर 6 महीने में लखपति बना किसान, जानिए कैसे किया ये कमाल

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

लॉन्च हुआ रिमोट, वॉयस कमांड और फोन से चलने वाला ये पंखा, बिजली के बिल में होगी 65% की बचत