बाजार में जल्द ही फेयर एंड लवली (Fair & Lovely) अब ग्लो एंड लवली (Glow & Lovely) के नाम से दिखाई देगी. हिन्दुस्तान यूनीलीवर (HUL-Hindustan Unilever) ने अपने मशहूर ब्रांड नेम को छोड़कर अब ‘ग्लो एण्ड लवली’ को अपना ट्रेडमार्क बनाया है. कंपनी ने फेयर एंड लवली क्रीम प्रोडक्ट से ‘फेयर’ शब्द को हटाने का फैसला किया है. फेमस फेयरनेस क्रीम फेयर एंड लवली (Fair & Lovely) का नाम बदल दिया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रीम को बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिली्वर ने अब इसका नाम बदलकर ग्लो एंड लवली (Glow & Lovely) करने का फैसला किया है. गुरुवार को कंपनी ने शेयर बाजार में इसके बारे में जानकारी दी है. हिंदुस्तान यूनिलीवर ने यह भी बताया कि इस क्रीम के पुरुष संस्करण का नाम ग्लो एंड हैंडसम (Glow & Handsome) होगा.

कंपनी के मुताबिक, नए नाम से प्रोडक्ट अगले कुछ महीनों में बाजार में आ जाएंगे. पुरुषों के लिए उतारे जाने वाले प्रोडक्ट अब Glow & Handsome नाम से बाजार में उपलब्ध होंगे. कंपनी के मुताबिक, नए नाम के लिए उन्हें मंजूरी मिल गई है. 

नया नाम 'Glow & Lovely'

मल्टीनेशनल कंपनी यूनिलीवर PLC की सब्सिडियरी कंपनी यूनिलीवर ने अपने ‘फेयर एंड लवली’ प्रोडक्ट के लिए नए नाम का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने ‘कंट्रोलर जनरल आफ पेटेंट डिजाइन एंड ट्रेडमार्क’ के पास 17 जून 2020 को ‘ग्लो एण्ड लवली’ नाम को रजिस्टर्ड कराने के लिए आवेदन दिया था. हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (HUL) के प्रवक्ता ने बताया कि किसी भी ब्रांड के लिए ट्रेडमार्क सुरक्षा महत्वपूर्ण पहलू होता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

क्यों बदला 'Fair & Lovely' का नाम?

कंपनी का यह कदम ऐसे समय उठाया जा रहा है, जब नस्लीय आधार पर विभेद के खिलाफ दुनिया भर में आवाजें तेज हो रही हैं. हालांकि, कंपनी का कहना है कि उसके इस कदम का अभी पश्चिमी देशों में चल रहे नस्लवाद विरोधी आंदोलन से कोई लेना देना नहीं है. उसने कहा कि वह दो हजार करोड़ रुपए के अपने ब्रांड को बेहतर बनाने के लिए कई साल से काम कर रही है. कंपनी ने कहा कि त्वचा देखभाल से जुड़े उसके दूसरे उत्पादों के मामले में भी नया दृष्टिकोण अपनाया जाएगा, जिसमें हर रंग-रूप का ख्याल रखा जाएगा.