HDFC-HDFC Bank Merger: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने खुद में मर्ज होने वाली एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) के शेयरधारकों को बैंक के लगभग 311 करोड़ नये शेयर आवंटित किये हैं. बैंक ने यह जानकारी दी. मर्जर प्लान के तहत घोषित शेयर अदला-बदली अनुपात के अनुसार शेयर आवंटन किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योजना के मुताबिक, एचडीएफसी (HDFC) के प्रत्येक शेयरधारक को उनके प्रत्येक 25 शेयर के लिए एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के 42 शेयर मिले हैं.

ये भी पढ़ें- इस चाइनीज फल की खेती से बरसेगा पैसा, सालाना ₹4 लाख की कमाई

HDFC Ltd के शेयरधारकों को बांटे शेयर

बैंक ने शेयर बाजार को बताया, इसके अनुसार, आज HDFC Bank ने योजना में दिए गए शेयर अदला-बदली अनुपात के अनुसार एचडीएफसी बैंक के 1 रुपये फेस वैल्यू के 3,11,03,96,492 नये इक्विटी शेयर एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) के ऐसे पात्र शेयरधारकों को आवंटित किए हैं जिनके पास नियत तिथि पर शेयर थे.

बैंक ने कहा कि आवंटित किए गए उक्त इक्विटी शेयरों को शेयर बाजारों पर लिस्ट किया जाएगा और सभी मामलों में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के मौजूदा इक्विटी शेयरों के बराबर होंगे.

ये भी पढ़ें- PMFBY: फसलों का बीमा हुआ और भी आसान, 31 जुलाई तक करें आवेदन, नुकसान की होगी भरपाई

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने कहा, इस तरह से, बैंक की पेड-अप शेयर कैपिटल 559.17 करोड़ रुपये (एक रुपये के 5,59,17,98,806 इक्विटी शेयर) से बढ़कर 753.75 करोड़ रुपये (एक रुपये के 7,53,75,69,464 इक्विटी शेयर) हो जाएगी.

1 जुलाई को हुआ HDFC-HDFC Bank का मर्जर

बयान के अनुसार, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)  ने समान नियमों और शर्तों पर उत्तराधिकारी के रूप में बैंक के नाम पर एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) द्वारा जारी 1,47,57,600 वारंट को बरकरार रखने की मंजूरी दे दी है. एचडीएफसी लि. का 1 जुलाई को उसकी सब्सिडियरी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के साथ विलय हो गया.

ये भी पढ़ें- Subsidy News: Strawberry की खेती से करें तगड़ी कमाई, सरकार दे रही ₹50 हजार, जानिए पूरी डीटेल

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एक एकड़ में लगाएं ये फसल, 3 महीने में बन जाएंगे लखपति