इस्पात मंत्रालय ने कथित कदाचार के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल (SAIL) के दो बोर्ड स्तर के अधिकारियों और आयरन ओर कंपनी एनएमडीसी (NMDC) के एक डायरेक्टर को निलंबित कर दिया है. SAIL ने शेयर बाजार को बताया कि उसने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 26 अन्य अधिकारियों को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने कहा कि इस्पात मंत्रालय ने 19 जनवरी, 2024 के अपने पत्रों के जरिए भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (SAIL) के आचरण, अनुशासन और अपील नियम, 1977 के नियम 20 के उप-नियम (1) द्वारा दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए वी एस चक्रवर्ती, निदेशक (वाणिज्यिक) और ए के तुलसियानी, निदेशक (वित्त) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Bonus Share: ₹10 से सस्ते ज्वेलरी स्टॉक में लगा 5% का अपर सर्किट, 10 साल बाद देने जा रही 1 पर 1 मुफ्त शेयर

इस्पात मंत्रालय के एक अन्य उपक्रम एनएमडीसी (NMDC) ने भी कहा कि उसके बोर्ड स्तर के अधिकारी वी सुरेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. कंपनी ने कहा, इस्पात मंत्रालय ने एनएमडीसी लिमिटेड के डायरेक्टर (वाणिज्यिक) वी सुरेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

सेल ने एक अलग बयान में कहा कि यह मामला लोकपाल के निर्देशानुसार की जा रही कुछ जांचों से संबंधित है. सेल (SAIL) के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने कहा, कंपनी का कारोबार सामान्य रूप से चल रहा है और इसका कंपनी के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. हम कॉरपोरेट प्रशासन और नैतिक आचरण के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए समर्पित हैं. सेल लगातार मजबूत स्थिति में है.

ये भी पढ़ें- Dividend Stock: Q3 में कमाया ₹9.15 करोड़ का मुनाफा तो कंपनी ने 300% डिविडेंड का किया ऐलान

ये भी पढ़ें- 1 साल में 230% रिटर्न देने वाली पावर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, निवेशकों को Bonus Share का तोहफा, जानिए रिकॉर्ड डेट