कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए पूरे देश में 21 दिन तक लॉकडाउन है. 14 अप्रैल तक लागू इस लॉकडाउन से सबसे ज्यादा दिक्कत घर के लिए जरूरी सामान की हुई है. देश में अब तक कोविड 19 के 633 से ज्यादा मरीज हैं और 15 की जान जा चुकी है. कोरोना वायरस लॉकडाउन गाइडलाइंस में घर पर खान-पान और किराना सामान की होम डिलीवरी करने वाली ई-कॉमर्स कंपनियों को इस पाबंदी से छूट दी गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिग बाजार की डोरस्टेप डिलिवरी

प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद फ्यूचर ग्रुप के बिग बाजार ने तुरंत कई शहरों में डोरस्टेप डिलीवरी सेवा शुरू कर दी. कंपनी 17 मार्च से ही एक-एक करके कई शहरों में होम डिलीवरी सर्विस शुरू कर चुकी है. ग्रोफर्स, बिग बास्केट और फ्लिपकार्ट सुपरमार्ट ने शुरुआती दिक्कतों के बाद अब ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है.

 

ई-कॉमर्स कंपनियां कर रही हैं कोशिशें

गुरुग्राम पुलिस ने ट्वीट करके कहा कि ग्रोफर्स, फ्लिपकार्ट, अमेजन, बिग बास्केट, बिग बाजार समेत अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों को काम चालू करने की इजाजत दी जा रही है.

कोरोना वायरस को लेकर पिछले कई दिनों से अलग-अलग राज्यों में शुरू हुई पाबंदियों के मद्देनजर बिग बाजार ने पहले ही कई शहरों में होम डिलीवरी सेवा शुरू करने के साथ-साथ स्टोर के फोन नंबर का ऐलान शुरू कर दिया था. कंपनी ने बंगलुरु, मुंबई, कोलकाता, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, नागपुर, पटना और रांची में डोरस्टेप डिलीवरी शुरू कर दी थी. 

गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के कई शहरों में भी होम डिलीवरी के लिए फोन नंबर जारी हो चुके हैं. ग्राहकों के ऑर्डर काफी ज्यादा हैं, कंपनी इसे पूरा करने में सारी कंपनियां मुश्किल का सामना कर रही है.

बिग बाजार के हर स्टोर से डिलिवरी

बिग बाजार ने ट्वीट करके कहा है कि डोरस्टेप डिलीवरी के अप्रत्याशित ऑर्डर मिल रहे हैं. इसकी वजह से ग्राहकों को होम डिलीवरी में कुछ देरी हो सकती है. देश भर में 289 स्टोर के जरिए कंपनी जरूरी सामानों की सप्लाई करने की कोशिश कर रही है. कंपनी के मुताबिक, स्टोर खुले हुए हैं और उपलब्ध स्टाफ के साथ वो ऑर्डर की होम डिलीवरी में जुटी हुई है.

बिग बास्केट की सर्विस शुरू

बंगलुरु से ही चलने वाली बिग बास्केट ने भी अब ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है, लेकिन साइट पर ग्राहकों का लोड बहुत ज्यादा होने के कारण सर्विस सिर्फ रजिस्टर्ड कस्टमर के लिए सीमित रखा है. कंपनी की साइट पर नोटिस लगा हुआ है कि अप्रत्याशित डिमांड के कारण वेबसाइट का एक्सेस फिलहाल सिर्फ मौजूदा ग्राहकों को दिया जा रहा है. बाकी लोग कुछ देर बाद ट्राई करें.

अलग-अलग शहरों में वॉट्सऐप नंबर जारी

देश के अलग-अलग हिस्सों में छोटे किराना दुकानदार भी मदद करने का प्रयास कर रहे हैं. इस कड़ी में देशभर के कई शहरों में वॉट्सऐप सर्विस शुरू की गई है. जहां ऑर्डर करने पर आपको घर बैठे सामान मिल जाएगा. इसकी लिस्ट अलग-अलग शहरों के हिसाब से डिस्ट्रीब्यूट की गई है. जैसे नोएडा-गाजियाबाद में वॉट्सऐप मैसेज से घर तक जरूरी सामान पहुंचेगा. ग्रेट्र नोएडा प्राधिकरण ने ये वॉट्सऐप नंबर जारी किया है. 8377837740 नंबर पर मैसेज करके जरूरी सामान मंगा सकते हैं. फल, सब्जी, राशन, डेरी प्रोडक्ट, और पानी की सुविधा है.