PSU General Insurance Companies News: जल्द ही आपको सरकारी इंश्योरेंस कंपनियों में बदलाव देखने मिल सकता है. दरअसल ये कंपनियां अपने प्रदर्शन को बेहतर करने और स्ट्रक्चर में बदलाव करने के लिए बाहरी कंसल्टेंट नियुक्त करने जा रही हैं. इन 4 सरकारी इंश्योरेंस कंपनियों ने रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल भी जारी किया है. सभी 4 PSU कंपनियों ने HR, IT में एक समान प्रक्रिया के लिए कंसल्टेंट नियुक्त करने जा रही है. इनमें एक तरह की प्रकिया के लिए कंसल्टेंट नियुक्त करने पर चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं कि क्या सरकार PSU की इन कंपनयों को मर्जर कर एक करना चाहती हैं? 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

4 PSU कंपनियों का होगा मर्जर?

लोगों के मन में सवाल है कि क्या 4 PSU जनरल  इंश्योरेंस कंपनियों का मर्जर होगा? ये कंपनियां हैं न्यू इंडिया एश्योरेंस, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस, ओरिएंटल इंश्योरेंस और नेशनल इंश्योरेंस. इस कदम का मकसद इनका प्रदर्शन बेहतर करना और संगठन स्ट्रक्चर में सुधार करना है. चारों कंपनियों के लिए एक समान कार्यप्रणाली स्थापित करने का भी लक्ष्य है. आपको बता दें कि इन PSU कंपनियों के पास 34% मार्केट शेयर है. वहीं FY22 में इनका कुल प्रीमियम 75 हजार करोड़ रुपये रहा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

प्राइवेटाइज करना भी मकसद

इन कंपनियों के देश भर में 6,759 ऑफिस और 44,743 कर्मचारी हैं. इनमें सरकार ने 5000 करोड़ रुपये की पूंजी डालने का एलान किया है. खास बात यह है कि न्यू इंडिया को छोड़कर बाकी कंपनियों की सॉल्वेंसी की स्थिति कमजोर है. सरकार का एक PSU जनरल इंश्योरेंस कंपनी को प्राइवेटाइज करने का भी मकसद है.