फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली फिल्म केसरी 21 मार्च को रिलीज हुई है और मात्र तीन दिनों में ही इस फिल्म ने कमाई के आंकड़े को 50 करोड़ रुपये के पार कर दिया है. केसरी की तीन दिनों में होने वाली कुमाई 56.51 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है. फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी अग्रणी भूमिका में हैं. फिल्म ने पहले दिन 21.06 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. दूसरे दिन 16.7 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 18.75 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केसरी का बजट इतने का

फिल्म केसरी को बनाने में करीब 100 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इसमें प्रोडक्शन लागत 80 करोड़ रुपये है और प्रिंट्स और विज्ञापनों आदि पर 20 करोड़ रुपये का खर्च आया है. इस फिल्म को दुनियाभर में 4200 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. इसमें 3600 स्क्रीन भारत में और 600 स्क्रीन पर विदेशों में फिल्म केसरी रिलीज की गई. माना जा रहा है कि यह फिल्म आगे भी काफी अच्छी कमाई करेगी. फिल्म की शानदार सफलता को देखते हुए अनुमान है कि रविवार को यह 20 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर लेगी. 

अक्षय जाबांज सिख सिपाही की भूमिका में

अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म में एक जाबांज सिख सिपाही की भूमिका निभा रहे हैं. ये सैनिक तब अंग्रेजों की सेना में शामिल एक सिपाही था. अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'केसरी' 'सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है.

 

इसमें यह दिखाया गया है कि कैसे सिर्फ 21 शूरवीरों ने 10000 आक्रमणकारियों से टक्कर ले ली थी. इनके बीच हुई लड़ाई को इसमें फिल्माया गया है. अक्षय कुमार की फिल्म केसरी को क्रिटिक्स की भी खूब प्रशंसा मिली है और अच्छी रेटिंग पाने में सफल रही है. फिल्म 'केसरी' का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और इसके प्रोड्यूसर करण जौहर हैं. 

संबंधित वीडियो यहां देखें: