Disney+ Hotstar Users: मनोरंजन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वॉल्ट डिज्नी कंपनी की प्रमुख स्ट्रीमिंग सेवा डिज्नी प्लस के लिए यूजर्स के मोर्चे पर एक बुरी खबर है. कंपनी ने 1 अप्रैल को समाप्त दूसरी तिमाही में 40 लाख ग्राहकों को खो दिया है क्योंकि कंपनी छंटनी के तीसरे दौर में पहुंच गई है. इसके अलावा एक और जो सबसे बड़ी वजह है वो ये कंपनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (india premier league) के स्ट्रीमिंग अधिकार को अपने पास नहीं रखा था. वित्तीय वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने पिछली तिमाही में 161.8 मिलियन की तुलना में 157.8 मिलियन ग्राहकों की सूचना दी. गिरावट के पीछे प्रमुख कारण डिज्नी प्लस हॉटस्टार है, जिसने अपने आठ प्रतिशत ग्राहकों को खो दिया. 2023 की पहली तिमाही में 57.5 मिलियन से दूसरी तिमाही में इसके ग्राहकों की संख्या 52.9 मिलियन हो गई. 

IPL की स्ट्रीमिंग ना होने की वजह से भारतीय ग्राहक छूटे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने एक बयान में कहा कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार का औसत मासिक राजस्व प्रति सब्सक्राइबर विज्ञापन राजस्व कम होने के कारण 0.74 डॉलर से घटकर 0.59 डॉलर हो गया है. भारतीय ग्राहकों में गिरावट मुख्य रूप से इसलिए है क्योंकि प्लेटफॉर्म ने इंडियन प्रीमियर क्रिकेट (आईपीएल) लीग के स्ट्रीमिंग अधिकार अपने पास नहीं रखे.

ये भी पढ़ें: ₹1 लाख कम कीमत के 5 पावरफुल स्‍कूटर, 65 kmpl तक मिलेगा माइलेज

कंपनी के राजस्व में हुई बढ़ोतरी

कंपनी के लिए कुल मिलाकर तिमाही और छह महीने के लिए राजस्व क्रमश: 13 प्रतिशत और 10 प्रतिशत बढ़ा. वॉल्ट डिज्नी कंपनी के सीईओ रॉबर्ट इगर ने कहा कि हम इस तिमाही में अपनी उपलब्धियों से खुश हैं, इसमें हमारे स्ट्रीमिंग व्यवसाय का बेहतर वित्तीय प्रदर्शन शामिल है, जो निरंतर विकास और सफलता के लिए डिज्नी को फिर से संगठित करने के लिए हम पूरी कंपनी में रणनीतिक बदलाव कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इन 2 कंपनियों ने नतीजों के साथ किया धमाकेदार डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें डीटेल्स; होगा प्रॉफिट

कर्मचारियों की संख्या होगी 7000

डिज्नी अपने कर्मचारियों की संख्या सात हजार करने की योजना बना रहा है. इससे कंपनी को लागत में 5.5 अरब डॉलर की कटौती होगी. नौकरी में कटौती के नए दौर से डिज्नी एंटरटेनमेंट और ईएसपीएन के साथ-साथ डिज्नी पार्क, अनुभव और उत्पाद प्रभावित होने की संभावना है. इगर ने कहा था कि मैं इस निर्णय को हल्के में नहीं लेता. दुनिया भर में हमारे कर्मचारियों की प्रतिभा और समर्पण के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान और प्रशंसा है और मैं इन परिवर्तनों के व्यक्तिगत प्रभाव के प्रति सचेत हूं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें