कॉमर्स औऱ इंडस्ट्री मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार विदेशी डायरेक्टर को देश में फिल्मों की शूटिंग के लिए मंजूरी की एकल खिड़की (Single Window) सुविधा कायम करने पर काम कर रही है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, उन्होंने फिक्की और दूसर संगठनों से इस बारे में एक सिस्टम तैयार करने में मदद का आग्रह भी किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोयल ने उद्योगमंडल फिक्की द्वारा फिल्म इंडस्ट्री पर आयोजित ऑनलाइन चर्चा में कहा, ‘‘मैं चाहूंगा कि आप अलग तरह से सोचें और इनोवेशन लाएं. हम इस प्रक्रिया में सभी को शामिल कर सकते हैं, एकल खिड़की के साथ प्रक्रिया को आसान कर सकते हैं और एक जगह चार्ज लिया जा सकता है.

उन्होंने कहा, ‘ सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ मिलकर मेरे मंत्रालय को ऐसा करने में खुशी होगी. हम दूसरे उद्योगों के लिए ऐसा कर रहे हैं और आपके लिए भी करना पसंद करेंगे.’’ गोयल ने कहा कि वह भारत में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकारों से बात करेंगे, निर्माता किसी दूसरे विदेशी स्थान पर न जाएं. उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन क्षेत्र में भी सुधार आएगा. साथ ही उन्होंने अधिक संख्या में विदेशी कंपनियों को भारत में लाने की जरूरत पर जोर दिया.

गोयल ने आत्मनिर्भर भारत योजना के बारे में कहा कि यह अपने दरवाजे बंद करने के बारे में नहीं है, बल्कि ताकत और आत्मविश्वास से भरी एक ऐसी स्थिति के बारे में है, जहां से हम समान शर्तों पर बातचीत करते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कोविड-19 महामारी से पैदा हुई चुनौतियों के बारे में गोयल ने कहा कि दुनिया काम करने के नए तरीके को अपना रही है तथा आगे बने रहने के लिए उद्योगों को अलग तरह से सोचना होगा, नवाचार और कारोबारी ढांचे को नया स्वरूप देना होगा.