'स्त्री' ने 'सुई धागा' को पीछे छोड़ा, अब तक कमाए 129 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस पर पिछले छह सप्ताह से राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री का जलवा बरकरार है, जबकि अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की फिल्म सुई धागा दूसरे हफ्ते के कारोबार के दौरान दम तोड़ती हुई नजर आई.
बॉक्स ऑफिस पर पिछले छह सप्ताह से राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री का जलवा बरकरार है, जबकि अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की फिल्म सुई धागा दूसरे हफ्ते के कारोबार के दौरान दम तोड़ती हुई नजर आई. स्त्री को उसकी कॉमेडी, डरावने दृश्यों और सामाजिक संदेश के कारण काफी पसंद किया जा रहा है. इसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिला और फिल्म अब तक कुल 129.67 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर मान रहे हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते बताया कि स्त्री ने छठे सप्ताह में 1.57 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इसके साथ की फिल्म की कुल कमाई 129. 67 करोड़ रुपये हो गई है. अगर इस फिल्म की तुलना हाल में रिलीज हुई फिल्म सुई धागा से करें तो सुई धागा दूसरे सप्ताह में ही दम तोड़ती हुई नजर आती है.
सुई धागा ने पहले सप्ताह में 62.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जबकि दूसरे सप्ताह में फिल्म की कमाई घटकर सिर्फ 13.30 करोड़ रुपये रह गई. दूसरी ओर स्त्री ने पहले सप्ताह में 60.39 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, और दूसरे हफ्ते में उसकी कमाई 35.14 करोड़ रुपये रही. इस तरह अगर पहले दो हफ्ते की कमाई की तुलना करें तो स्त्री की कमाई सुई धागा की तुलना में बहुत अधिक है.
ओवरसीज मार्केट की बात करें तो सुई धारा ने दूसरे सप्ताह के कारोबार तक कुल 22.89 करोड़ रुपये कमा लिए थे. चीन में बॉलीवुड के प्रदर्शन की बात करें तो हिंदी मीडियम ने हांगकांग में अब तक कुल 6.34 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि हिचकी की कमाई 5.6 करोड़ रुपये रही है.