AIR INDIA: टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन (N. Chandrasekaran) ने एयरलाइन के टॉप मैनेजमेंट में शुक्रवार को बड़ा फेरबदल किया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, निपुण अग्रवाल को मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी और सुरेश दत्त त्रिपाठी को मुख्य मानव संसाधन अधिकारी के पद पर नियुक्त किया. इसी तरह, टाटा संस में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अग्रवाल एयर इंडिया की अनुभवी अधिकारी मीनाक्षी मलिक की जगह लेंगे. वहीं इस फेरबदल (air india management reshuffle) में त्रिपाठी को अमृता शरण के स्थान पर नियुक्त किया गया है. वह 2012-2021 तक टाटा स्टील में मानव संसाधन उपाध्यक्ष पद पर थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर इंडिया के सीईओ की नियुक्ति अभी बाकी 

खबर के मुताबिक, टाटा संस के चेयरमैन की भी जिम्मेदारी संभाल रहे चंद्रशेखरन ने इनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए. टाटा समूह ने इसी साल जनवरी में एयर इंडिया का नियंत्रण सरकार से अपने हाथ में लिया था. कंपनी की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, मीनाक्षी और अमृता को एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का सलाहकार बनाया गया है. अभी तक टाटा समूह ने एयर इंडिया के सीईओ की नियुक्ति नहीं की है. लिहाजा मौजूदा समय में मीनाक्षी और अमृता चंद्रशेखरन के ही सलाहकार की भूमिका में रहेंगी.

आरएस संधू ऑपरेशन प्रमुख के पद पर बने रहेंगे

सत्या रामास्वामी को एयर इंडिया (AIR INDIA) में मुख्य डिजिटल और प्रौद्योगिकी अधिकारी पद पर नियुक्त किया गया है. सत्या, पहले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के साथ काम कर चुके हैं. इसके अलावा राजेश डोगरा को एयरलाइन में ग्राहक अनुभव और ‘ग्राउंड हैंडलिंग’ के प्रमुख के पद पर नियुक्त किया गया. एयर इंडिया के पुराने अधिकारी आरएस संधू ऑपरेशन प्रमुख के पद पर बने रहेंगे. इस मैनेजमेंट में बदलाव (air india management reshuffle) के बाद भी एयरलाइन के एक अन्य दिग्गज विनोद हेजमादी भी मुख्य वित्तीय अधिकारी बने रहेंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एयर इंडिया को 18,000 करोड़ रुपये में खरीदा

गौरतलब है कि सरकार ने पिछले साल 8 अक्टूबर को प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के बाद एयर इंडिया को टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को 18,000 करोड़ रुपये में बेच दिया था. सरकार की तरफ से विनिवेश प्रक्रिया के तहत कई कोशिशों के बाद आखिरकार एय़रलाइन को एन. चंद्रशेखरन (N. Chandrasekaran) के नेतृत्व वाले टाटा ग्रुप को बेचा गया.