शापूरजी पलोनजी (Shapoorji Pallonji Group) ग्रुप की कंपनी यूरेका फोर्ब्स (Eureka Forbes) को अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फंड एडवेंट इंटनेशनल (Advent International) खरीदेगा.  यूरेका फोर्ब्स में 72 फीसदी हिस्‍सेदारी 4,400 करोड़ रुपये में खरीदने को शापूरजी पालोनजी ग्रुप ने मंजूरी दे दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके साथ ही ग्रुप ने लंबे इंतजार के बाद यूरेका फोर्ब्स लेबल के तहत अपने कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स बिजनेस को बेचने की प्रक्रिया पूरी कर ली. नवंबर 2019 में शुरू हुई इस बिक्री प्रक्रिया से 156 साल से अधिक पुराने एसपी ग्रुप को कर्ज के ढेर से निपटने में मदद मिलेगी. साथ ही ग्रुप एफकॉन्स लेबल के तहत अपने प्रमुख कंस्‍ट्रक्‍शन एंड कारोबार पर और ज्‍यादा फोकस कर पाएगा. 

72.56 फीसदी स्‍टेक की डील

शापूरजी पलोनजी ग्रुप (SP) ने रविवार को कहा कि 72.56 फीसदी हिस्‍सेदारी के लिए 4,400 करोड़ रुपये का वैल्‍यूएशन है. इसमें एडजस्‍टमेंट भी शामिल है. इसके अलावा इसमें यूरेका फोर्ब्स की डीमर्जर और लिस्टिंग के बाद शेष हिस्सेदारी के लिए एक ओपन ऑफर भी शामिल है.  

Zee Business Hindi Live यहां देखें

SP ग्रुप पर 20,000 करोड़ का कर्ज

156 साल पुराने शापूरजी पलोनजी ग्रुप के पास टाटा ग्रुप में 18 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है. एसपी ग्रुप पर  इस समय 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है. इसमें से 12,000 करोड़ रुपये कर्ज पर 2023 तक मॉरेटोरियम है. महामारी के दोरान आरबीआई ने कर्जदाताओं को यह राहत दी थी. 

SP ग्रुप की ओर से जारी स्‍टेटमेंट में कहा गया है कि इस डील को वैधानिक और रेगयुलेटरी मंजूरियां जरूरी होंगी. इस स्‍टेटमेंट में डीमर्जर और लिस्‍टंग को लेकर कोई टाइमलाइन नहीं दी गई है. इस बारे में शापूरजी पलोनजी ग्रुप के एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर जय मवानी काक हना है कि 4,400 करोड़ वैल्‍यूएशन कंपनी में पूरी हिस्‍सेदारी के लिए है. इसका मतलब कि इसमें ओपन ऑफर की वैल्‍युएशन कास्‍ट भी शामिल है. हालांकि, उन्‍होंने प्रॉसेस पूरा को लेकर कोई टाइमलाइन नहीं बता सके, क्‍योंकि डीमर्जर प्रॉसेस मुंबई एनसीएलटी के सामने पेंडिंग है. 

वाटर प्‍यूरीफायर, वैक्‍यूम क्लिनर में लीडिंग कंपनी

यूरोका फोर्ब्‍स वाटर प्‍यूरीफायर और वैक्‍यूम क्लिनर्स में लीडिंग कंपनी है. एयर प्‍यूरिफायर्स और होम सिक्‍युरिटी सॅल्‍यूशंस में भी कंपनी का कारोबार है. 2020 में कंपनी की सालाना सेल्‍स 3,000 करोड़ रुपये थी. यूरेका फोर्ब्‍स देश में करीब एक दशक पहले वैक्‍यूम क्लिनर्स की डायरेक्‍ट सेल्‍स शुरू करने का कॉन्‍सेप्‍ट लेकर आई थी. इसके 53 देशों में 2 करोड़ से ज्‍यादा कस्‍टमर हैं.